यह ब्लॉग मुक्त ज्ञानकोष पर आधारित है हमें आज भी याद है, जब हम छोटे थे तुम मेरे मन में बहुत से ख्याल आते थे और मुझे रचनाएं कविता शायरी पढ़ने का बहुत शौक था लेकिन उस समय इतने पैसे नहीं होते थे कि हम किसी रचनाकार के पुस्तक को खरीद कर पढ़ सके, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मुक्त ज्ञानकोष को आधार मानते हुए यह ब्लॉक बनाया गया है |
इसमें आप अपने सर्च बॉक्स में अपने रचनाकार का नाम, या फिर रचना को सर्च कर सकते हैं, उस पर से जुड़ी सभी जानकारी आपको पेज पर दिख जाएगी |
इस ब्लॉग के होने से उन सभी रचना प्रेमियों के लिए आसानी होगी जो रचना पढ़ने में रुचि रखते हैं, और मैं उम्मीद करता हूं, हम आप सबके लिए हमेशा खुद को, और इस ब्लॉग को अपडेट करते रहेंगे |
जिसमें आप अपनी मनपसंद रचनाकार को पढ़ सकते हैं,
इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य उन सभी लोगों तक जानकारी पहुंचाना है जिनके पास पुस्तके नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं, आपको तो पता है आने वाले समय में इंटरनेट के क्षेत्र में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा |
हमारी टीम का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से आप सब की सेवा करना है , और फिर भी यह किसी भी रचना में आपको कोई आपत्ति आती है तो हमें ईमेल करके सूचना अवश्य दें जिससे उस रचना पर हम कार्रवाई कर सके, या उसको हटा सकें, या बदल सके |
और इसी उम्मीद के साथ आपको नीचे ईमेल आईडी दिया गया है आप इस ईमेल के जरिए हमसे संपर्क कर सकते हैं
poemgazalshayari@gmail.com
@poem Gazal Shyari
No comments:
Post a Comment