Most common error for all creator across YouTube platform
Content:- Creating YouTube account
- Creating handle
- Linking AdSense account
- Identity verification
- Address verification
- Linked bank account with addition
- Find swift code if not available in your home branch
- Creating YouTube account
- Creating handle
- Linking AdSense account
- Identity verification
- Address verification
- Linked bank account with addition
- Find swift code if not available in your home branch
Creating YouTube account
जब हम नया यूट्यूब अकाउंट बनाते हैं तो यूट्यूब हमें दो ऑप्शन देता है, क्या हम अपने यूट्यूब का नाम अपने प्रोफाइल के जैसा रखना चाहते हैं या उससे भिन्न सुनना चाहते हैं|
सेकंड ऑप्शन चुनते हैं तो हमारे लिए ठीक रहता है क्योंकि जब भी हम प्रोफाइल का नाम बदलेंगे या चेंज करेंगे हमारा यूट्यूब नाम नहीं बदलेगा |
Creating Youtube Handle
Youtube Handle के लिए हम जितना सरल और आसान Handle चुनेंगे, लोगों को उतना ही सर्च करना और याद करना आसान रहेगा |
Linking AdSense account
youtube अकाउंट में जब आप जरुरी शर्ते पूरा कर लेते है तो आप को adsense से लिंक करने का आप्शन मिल जाता है, कोई जरुरी नहीं है कि जिस अकाउंट से आपका youtube चलता है उसी id से adsense हो adsense किसी दूसरी id से भी लिंक कर सकते है |
और आप के लिए बेहतर रहेगा यदि आप किसी दूसरी id से लिंक करेंगे क्योंकि मन लीजिये कोई समस्या आ गयी तो उस कंडीशन में आप की मद्दत हो सकती है|
हर बैंक का स्विफ्ट कोड नहीं होता लिकिन इसका मतलब ये नहीं की उस बैंक में पैसा नहीं आएगा, आप अपने नजदीकी किसी मुख्य शाखा की स्विफ्ट कोड का उपयोग कर सकते है |
या फिर जो बैंक का मुख्य ब्रांच है उसका भी इस्तेमाल कर सकते है |
https://www.youtube.com/watch?v=c9o2GeJgXnI
लेख@अम्बिका_राही
No comments:
Post a Comment