कंप्यूटर क्या है? सबसे आसान शब्दों में बताएं?
कई इलेक्ट्रॉनिक समूहों को व्यवस्थित कर बनाया गया, पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो सोफ्टवेर या दिए गए सूचना के आधार पर हमें परिणाम देता है, कंप्यूटर कहलाता है |
कंप्यूटर को हम सूचना कैसे देते है? या आदेश कैसे दे सकते है ?
कंप्यूटर से हम बातचीत या COMMUNICATION करने के लिए कुछ उपकरण का उपयोग करते है, जैसे - कीबोर्ड, माउस, कैमरा, स्कैनर, ब्लूटूथ, wi-fi, मोबाइल अन्य कई मदत से हम कम्युनिकेशन साझा कर सकते है |
कंप्यूटर का उत्तर या जवाब कैसे देख सकते है ?
कंप्यूटर का उत्तेर हमें कंप्यूटर में लगे monitor या आप टीवी डिस्प्ले में देख सकते है?
No comments:
Post a Comment