Biography Ambika Rahee अम्बिका राही जीवन परिचय
Key Content:
परिचय | Introduction
शिक्षा | Education
करियर | Career
youtube और blogging की शुरुआत
परिचय | Introduction
अम्बिका राही का पूरा नाम अम्बिका प्रसाद बिन्द है आप के पिता का नाम राम अभिलाष बिन्द और माताजी प्रभावती देवी | आपका जन्म 02 फरवरी 1993 में सप्तमी के दिन हुआ था | आपके पिताजी श्रीराम शर्मा आचार्य के शिष्य थे और आपके पिता जी गायत्री हवन और जप किया करते थे आप के पिताजी का मृत्यु 04 अप्रैल 2023 को हो गया, जिसके बाद पुरे परिवार की जिम्मेदारी आप पर आ गयी |
शिक्षा | Education
आपकी प्रारंभिक शिक्षा 1 से 8 तक गाव के प्राइमरी स्कूल में हुई थी, आपकी हाई स्कूल की शिक्षा घर से 6 किलोमीटर दूर मुहम्मद आमीन इंटर कॉलेज में हुई | और इंटर की शिक्षा सार्वजानिक इंटर कॉलेज मोगरा बादशाहपुर जौनपुर में हुई |
करियर | Career
सबसे पहले आपके कंप्यूटर शिक्षा श्री जय सिंह यादव गीतानगर द्वारा लिए, उसके बाद आपने प्रतापगढ़ से BCA और DCA कोर्से की शिक्षा प्राप्त किये |और साथ ही आपने बी० ए० और एम० ए० की परीक्षा उत्तीर्ण की, फिर श्री जय सिंह यादव के सानिध्य में आपने 3 वषों तक साइबर कैफ़े और जन सेवा केंद्र का सञ्चालन किये |
youtube और blogging की शुरुआत
फिर आपने दुनिया घुमने के उद्देश्य से मुंबई आ गए वहां अपने दोस्त के साथ कुछ समय साथ बिताया फिर अपनी बड़ी बहन के पास गुजरात आ गए वहां आपने SBICard Process में पञ्च वर्ष तक काम किया | साथ ही आपने Youtube के लिए विडिओ भी बनाते थे आपका youtube channel Tech World Rahee नाम से है, और आपके ब्लोग्स का पता www.poemgazalshayari.in है
धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment