प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Tuesday, February 7, 2023

Your device is missing important security and quality fixes | Windows Update Settings | Windows Security system

  Your device is missing important security and quality fixes | Windows Update Settings | Windows Security system  


 Your device is missing important security and quality fixes.

 इस समस्या को दूर करने के लिए आपको अपने सिस्टम में सेटिंग में जाना रहेगा,  वह आपको ट्रबल सूट में जाकर विंडोज अपडेट को   एडमिनिस्ट्रेटर  ट्रबल सूट  करना रहेगा|


 विंडोज का सिक्योरिटी सिस्टम क्या है?

 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आपकी ऑपरेटिंग सिस्टम में इनबिल्ट सिक्योरिटी प्रोग्राम देता है,  जिसे पहले विंडोज डिफेंडर के नाम से जाना जाता था,  अभी स्कोर अपडेट करके इसका नाम विंडोज सिक्योरिटी कर दिया गया है|

 हमारे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में  जैसे एक्स पी मैं कोई एंटीवायरस नहीं होता था जिससे हमारा कंप्यूटर वायरस इफेक्ट हो जाता था|


 विंडोज को अपडेट करना जरूरी है या नहीं?

 अपने माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर को या फिर कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम जो आप यूज कर रहे हैं उसको अपडेट करना जरूरी होता है क्योंकि कंपनी आपको सिक्योरिटी अपडेट देते हैं जिससे आपके कंप्यूटर सिस्टम को आसानी से कोई  हैक ना कर पाए|

 इसलिए अपने कंप्यूटर सिस्टम को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए |


 विंडोज अपडेट करने के कुछ जरूरी सेटिंग?

 यदि आप अपना कंप्यूटर अपडेट करना चाह रहे हैं तो आपको यह सेटिंग जरूर कर लेना चाहिए एडवांस सेटिंग में आपको रिसीव अपडेट  फॉर अदर  माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस  सेटिंग को बंद कर लेना चाहिए जिससे जो अपडेट आपके कंप्यूटर सिस्टम में स्टाल हो वह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा  प्रमाणित हो|


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!

www.poemgazalshayari.in

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...