विंडोज कंप्यूटर में विंडोज स्टोर त्रुटि को कैसे सही करें? यूट्यूब के लिए Tag या फिर टाइटल कैसे खोजें?
विंडोज कंप्यूटर में विंडोज स्टोर त्रुटि को कैसे सही करें?
के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है अपने कंप्यूटर सिस्टम को आप अपडेट करें, अपडेट करने के लिए आपको सेटिंग में जाना रहेगा उसके बाद आपको विंडोज अपडेट पर क्लिक करके अपने विंडोज कंप्यूटर को अपडेट करना रहेगा|
एक बार अपडेट प्रोसेस होने के बाद आपके कंप्यूटर में विंडोज स्टोर से जुड़ी हर समस्या खुद ब खुद दूर हो जाएगी|
यूट्यूब के लिए Tag या फिर टाइटल कैसे खोजें?
यूट्यूब के लिए टाइटल आप कई तरीके से खोज सकते हैं:
गूगल की मदद से
किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से
गूगल की मदद से:
गूगल की मदद से मेरा कहने का तात्पर्य जब आप गूगल में कोई टॉपिक सर्च करते हैं उससे जुड़ी कई टॉपिक और दिखने लगती है जो सजेशन में दिखती है आप उस सजेशन को कॉपी करके अपना टाइटल बना सकते हैं|
थर्ड पार्टी ऐप की मदद से:
थर्ड पार्टी ऐप की मदद से आप किसी वीडियो या किसी आर्टिकल में कौन सा टाइटल यूज हुआ है टैग यूज़ हुआ है आप देख सकते हैं इसी तरीके का एक जो कीवर्ड एनीव्हेयर नाम से जाना जाता है आप इसकी मदद से भी देख सकते हैं|
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
No comments:
Post a Comment