स्टार्ट कमांड क्या है? बेस्ट यूज ऑफ स्टार्ट कमांड इन विंडोज ? कमांड ? CMD ? Windows Start CMD
Content Key:
कमांड क्या है?
कमांड कितने प्रकार के होते हैं?
Start कमांड कौन सा कमांड है?
Start कमांड का उपयोग क्या है?
Use of Start Command?
कमांड क्या है?
कमांड का शाब्दिक अर्थ होता है " आदेश या निर्देश" जो हम कंप्यूटर को देते हैं, किसी भी फाइल को रन करने के लिए या उसको ओपन करने के लिए उस पर वर्क करने के लिए हम कमांड देकर ही सारे काम करते हैं, आपका जो प्रोग्राम होता है, छोटे-छोटे कमांड से मिलकर बना होता है एक प्रोग्राम में आपको बहुत से कमांड देखने को मिल जाते हैं, कोई भी प्रोग्राम बिना कमांड के नहीं बन सकता, बिना कमांड की उस में कुछ हम ऐड नहीं कर सकते उसको हम एडवांस लेवल तक नहीं बना सकते |
इसलिए जीन सूचनाओं का पालन हमारा कंप्यूटर यह हमारा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर करता है जिससे हम कोई भी काम आसानी से कर पाते हैं, कमांड कहलाता है
कमांड कितने प्रकार के होते हैं?
कमांड की बहुत प्रकार हैं मुख्यतः दो प्रकार के कमांड होते हैं
इंटरनल कमांड
एक्सटर्नल कमांड
Start कमांड कौन सा कमांड है?
Start कमांड एक एक्सटर्नल कमांड है, जिसे हम किसी भी फाइल को रन कराने के लिए उपयोग करते हैं या ओपन करने के लिए उपयोग करते हैं|
Start कमांड का उपयोग क्या है?
हमारी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में कमांड का उपयोग बहुत तरीके से होता है, इसमें हम किसी भी फाइल को स्टार्ट करने यह फाइल एग्जीक्यूट करने, या किसी फल एक्सी फाइल को रन कराने के लिए उपयोग किया जाता है|
उदाहरण के लिए जैसे:
हमें अपने कमांड से कोई भी प्रोग्राम ओपन करना है, सबसे पहले अपना कमांड पैनल ओपन कर लीजिए, ओपन करने के लिए आपको स्टार्ट में जाकर CMD टाइप करना रहेगा, उसके बाद इंटर कर दीजिए आपका पैनल ओपन हो जाएगा|
अब आपको यहां पर कोई भी प्रोग्राम ओपन करने के लिए कमांड टाइप करना है, आप को Start लिखने के बाद एक स्पेस देना है उसके बाद उस फ़ाइल का नाम लिखना है जिसको आप ओपन करना चाहते हैं या रन कराना चाहते हैं, जैसे-
Notepad ओपन करने के लिए Start Notepad लिखकर इंटर कर दीजिए ओपन हो जाएगा
और भी कुछ कमांड निम्नलिखित है:-
Start Control,
कंट्रोल कमांड से कंट्रोल पैनल को ओपन कर सकते हैं |
Start chrome,
इस कमांड से आप अपने क्रोम ब्राउजर को कमांड से ओपन कर सकते हैं|
Start mspaint,
यह कमांड आपके कंप्यूटर के पेंट प्रोग्राम को ओपन करता है|
Start msconfig,
इस कमांड से आप अपने कंप्यूटर के बूट ऑप्शन, या सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन ऑप्शन को ओपन कर सकते हैं |
Start Services,
इस कमांड से आप अपने कंप्यूटर के सर्विसेज को ओपन कर सकते हैं|
Start wmplayer,
इस कमांड के द्वारा आप अपने कंप्यूटर सिस्टम नहीं है अपने विंडोज मीडिया प्लेयर को ओपन कर सकते हैं |
ऐसे बहुत से कमांड के साथ आप Start कमांड का यूज करके फाइल को ओपन कर सकते हैं रन करा सकते हैं|
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
लेख@अम्बिका राही
No comments:
Post a Comment