इंटरनेट क्या है? अल्ट्रानेट क्या है? रिमोट सर्वर क्या है poemgazalshayari.in
Key:
इंटरनेट क्या है?
अल्ट्रानेट क्या है?
रिमोट सर्वर क्या है?
इंटरनेट एक तरह का जाल है, जिसमें सभी कंप्यूटर एक दूसरे से कनेक्टेड होते हैं एक दूसरे से जानकारी साझा कर सकते हैं जो कि एक विस्तृत रूप है|
अल्ट्रानेट क्या है?
अल्ट्रानेट भी इंटरनेट की तरह ही काम करता है लेकिन यह इतना विस्तृत नहीं है, इसे आप किसी कंपनी या अपने बिजनेस सभी कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट सकते हैं|
अल्ट्रानेट में हमारे सारे कंप्यूटर वीपीएन के माध्यम से जुड़े रहते हैं|
रिमोट सर्वर क्या है?
रिमोट सर्वर एक तरह का प्रोग्राम होता है जो आपके कंप्यूटर सिस्टम को आपकी आईडी से कनेक्ट करके दूर से ही आपके कंप्यूटर को मैनेज कर सकता है जिसमें हमारा कंप्यूटर रिमोट सर्वर से कनेक्ट हो जाता है जिससे आपके कंप्यूटर को मैनेज करता है|
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
No comments:
Post a Comment