इंटरनेट क्या है? इंटरनेट पर लॉगिन क्यों किया जाता है? वेबसाइट क्या है| थर्ड पार्टी एक्सेस क्या है? फेसबुक के थर्ड पार्टी ऐप को कैसे हटाए?
इंटरनेट क्या है? इंटरनेट पर लॉगिन क्यों किया जाता है? वेबसाइट क्या है| थर्ड पार्टी एक्सेस क्या है? फेसबुक के थर्ड पार्टी ऐप को कैसे हटाए? How to Remove third party access from google and facebook.
इंटरनेट क्या है?
इंटरनेट बहुत सारी कंप्यूटरों का एक संग्रह है जहां से आप सूचना को या जानकारी को अपने कंप्यूटर से किसी दूसरे कंप्यूटर से हासिल कर सकते हैं|
इंटरनेट पर लॉगिन क्यों किया जाता है?
इंटरनेट पर लॉगइन आपकी पहचान को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है जिससे यह ज्ञात किया जा सके जो भी हमारे सरवर पर या हमारे कंप्यूटर कोएक्सेस किया हुआ है उसकी आईडी क्या है उसका नाम और उसका पहचान क्या है इसलिए हमें लॉगिन की आवश्यकता पड़ती है|
यदि आप इंटरनेट चलाते हैं तो आपने यह जरूर देखा होगा कुछ वेबसाइट पर विदाउट लॉगइन आप उस कंप्यूटर को या उस वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन कुछ वेबसाइट पर आपने ध्यान दिया होगा पहले तो आपको कुछ ट्रायल के रूप में कुछ देर के लिए आपको एक्सेस रहता है उसके बाद वह वेबसाइट आपसे से लॉगिन मांगने लगती है|
वेबसाइट क्या है|
बहुत सारे पेज के संग्रह को वेबसाइट कहा जाता है उदाहरण के लिए जिस प्रकार हम किसी भी कॉपी के एक पन्ने को एक पेज कहते हैं बहुत सारे पेज को हम किताब कहते हैं|
उसी प्रकार वेबसाइट मैं बहुत सारे पेज को वेबसाइट कहते हैं, हर वेबसाइट का डिजाइन अलग हो सकता है|
थर्ड पार्टी एक्सेस क्या है?
अपने किसी अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट के परमिशन को एक्सेस करना या उस वेबसाइट को अपनी पहचान देना थर्ड पार्टी एक्सेस कहलाता है|
जब हम किसी वेबसाइट पर साइन इन करते हैं वहां आपसे कई डिटेल पूछी जाती है, साधारणतया आप उस वेबसाइट को भर सकते हैं, फिर जो आईडी आपकी बनी हुई है पहले से जैसे फेसबुक हो गया गूगल हो गया , उस आईडी की पहचान देखें आप लॉगिन करते हैं, वह थर्ड पार्टी एक्सेस कहलाता है|
फेसबुक के थर्ड पार्टी ऐप को कैसे हटाए?
फेसबुक के थर्ड पार्टी ऐप को हटाने के लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन करना रहेगा, उसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके सेटिंग में आ जाना है, उसके बाद आपको सेटिंग और प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना रहेगा, फिर से आपको सेटिंग दिखेगा आपको क्लिक करना है, उसके बाद आपको सिक्योरिटी और लॉगइन पर क्लिक करना रहेगा, उसके बाद आपको एप्स एंड वेबसाइट का आसन देखेगा | आप वहां पर क्लिक करके सभी थर्ड पार्टी एक्सेस देख सकते हैं, और जो भी एक्सेस आप हटाना चाहते हैं रिमूव पर क्लिक करके आप उसे हटा सकते हैं|
गूगल अकाउंट के थर्ड पार्टी ऐप को कैसे रिमूव करें?
गूगल अकाउंट आपका एक बहुत ही पर्सनल अकाउंट होता है जिसमें आपके सारी गतिविधियां बैकअप होता रहता है इसलिए इसके परमिशन को देने के लिए आप एक बार जरूर सोचा कीजिए|
यदि आप अपने गूगल अकाउंट से थर्ड पार्टी अकाउंट के एक्सेस को हटाना चाहते हैं या डिलीट करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित सेटिंग करना रहेगा
- सबसे पहले आपको अपने अकाउंट लॉगिन कर लेना है|
- आपको मैनेज गूगल अकाउंट पर क्लिक करना रहेगा|
- आपको सिक्योरिटी पर क्लिक करना रहेगा
- अब आपको third-party एक्सेस का एक सेक्सन दिखेगा जहां आपको सारे थर्ड पार्टी ऐप दिखेंगे, आपको जो भी एक्सेस हटाना है आप उस पर क्लिक करेंगे वहां आपको रिमूव एक्सेस का ऑप्शन मिल जाएगा उस ऑप्शन को फॉलो करके या क्लिक करके उस परमिशन को आप हमेशा के लिए हटा सकते हैं|
फेसबुक और गूगल अकाउंट के परमिशन को कैसे हटाए इसकी वीडियो देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें
https://www.youtube.com/watch?v=b_73PLH8_PE
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
लेख@अम्बिका राही
No comments:
Post a Comment