यूट्यूब वार्निंग क्या होता है? यूट्यूब के कितने स्ट्राइक होती हैं? पहली स्ट्राइक में क्या होता है? दूसरी स्ट्राइक में क्या होता है? तीसरी स्ट्राइक में क्या होता है? अपील ग्रांटेड क्या है? स्ट्राइक कितने दिनों तक चलता है?
यूट्यूब वार्निंग क्या होता है?
जब आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और आप यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइन को फॉलो नहीं करते हैं, फिर आपको यूट्यूब वार्निंग देता है, और आपकी वीडियो को चैनल से हटा देता है|
यूट्यूब के कितने स्ट्राइक होती हैं?
वार्निंग देने के बाद भी यदि आपका चैनल कमेटी गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता है फिर आपको यूट्यूब स्ट्राइक देता है|
यूट्यूब पर आपको तीन तीन बार स्ट्राइक मिलता है|
पहली स्ट्राइक में क्या होता है?
पहली स्ट्राइक में आपको यूट्यूब में 1 हफ्ते के लिए सारे ऑप्शन बंद कर देता है, जैसे वीडियो अपलोड करना, कस्टम थंबनेल अपलोड करना, वह सभी काम जो आप यूट्यूब पर एक यूट्यूब पर के तौर पर कर सकते हैं बंद कर देता है| और यह स्ट्राइक 90 दिन तक चलता है|
दूसरी स्ट्राइक में क्या होता है?
पहली स्ट्राइक एक्टिव होने के बाद भी यदि आपके चैनल पर फिर से स्ट्राइक आता है वह द्वितीय या दूसरे स्ट्राइक मानी जाती है क्योंकि पहली स्ट्राइक खत्म होने के अंदर ही दूसरे स्ट्राइक आ रही है इसलिए दूसरी स्ट्राइक मानी जाएगी| दूसरी स्ट्राइक में आपको 2 हफ्ते तक यूट्यूब की सारी फैसिलिटी बंद हो जाती है जैसे अपलोडिंग , सेविंग, एडिटिंग, कस्टमाइजेशन, कस्टम थंबनेल आज सारी फैसिलिटी जो आप स्टूडियो में कर सकते हैं 2 हफ्ते तक सब बंद हो जाती है|
यदि आपको पहली स्ट्राइक 90 दिन पूरे होने के बाद दोबारा स्ट्राइक आएगा पहले स्ट्राइक मनाई जाएगी|
तीसरी स्ट्राइक में क्या होता है?
तीसरी स्ट्राइक में आपका चैनल बंद हो जाता है और आपके सारे वीडियो भी साथ में डिलीट हो जाते हैं चैनल को आप दुबारा रिस्टोर नहीं कर सकते हैं|
इस प्रकार आपके चैनल पर सभी वीडियो आपके चैनल के साथ सब डिलीट हो जाते हैं|
अपील ग्रांटेड क्या है?
जब आपके चैनल पर कोई स्ट्राइक या वार्निंग आता है और आप उसको हटाने के लिए यूट्यूब से अपील करते हैं अपील ग्रांटेड हो जाती है तो इसका मतलब है कि आपके चैनल पर जो वार्निंग स्ट्राइक दिया गया था उसको हटा दिया गया है उसी को अपील ग्रांटेड कहते हैं|
स्ट्राइक कितने दिनों तक चलता है?
स्ट्राइकर समय अवधि 90 दिनों का होता है एक स्ट्राइक आपका 90 दिन तक सक्रिय रहता है और इसी बीच अगर कोई और स्ट्राइक आएगा या क्रम से तीन स्ट्राइक आ जाता है 90 दिनों के अंदर फिर आपका चैनल हमेशा के लिए बंद हो जाता है|
ज्यादा जानकारी के लिए यूट्यूब की कॉमेडी गाइडलाइन की लिंक नीचे दी गई है आप इस पर क्लिक कर सकते हैं
https://support.google.com/youtube/answer/2802032?hl=en-GB&ref_topic=9387060
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
No comments:
Post a Comment