Key Content:
गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट में आपका $100 पूरा होने के बाद भी पैसा नहीं आ रहा है?
गूगल ऐडसेंस में ब्लॉगर के लिए या फिर यूट्यूब के लिए अकाउंट बनाना पड़ेगा?
गूगल ऐडसेंस में कितनी वेबसाइट ऐड कर सकते हैं?
वायर ट्रांसफर करने का चार्ज कितना होता है?
गूगल ऐडसेंस में पैसा कब तक आता है? गूगल ऐडसेंस में ट्रीटी एग्रीमेंट क्या है?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट में ऐड्रेस वेरीफिकेशन क्या है?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट को कितने प्रकार से वेरीफाई किया जाता है?
ऐडसेंस अकाउंट में आईडेंटिटी वेरीफिकेशन क्या है?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने गूगल खाते से लॉगिन करना होता है लॉगइन होने के बाद आपका गूगल ऐडसेंस डैशबोर्ड दिखने लगता है|
यदि आपका पहले से कोई गूगल खाता नहीं बना है आपको स्टार्ट पर क्लिक करके एक नई ईमेल आईडी या गूगल अकाउंट बनाना होता है जिससे आप ऐडसेंस अकाउंट पर लॉगिन हो पाएंगे|
गूगल ऐडसेंस अकाउंट को कितने प्रकार से वेरीफाई किया जाता है?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट को निम्नलिखित प्रकार से वेरीफाई किया जाता है
आईडेंटिटी वेरीफिकेशन
ऐड्रेस वेरीफिकेशन
ऐडसेंस अकाउंट में आईडेंटिटी वेरीफिकेशन क्या है?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट में आईडेंटिटी वेरीफिकेशन के लिए आपको अपना कोई पहचान पत्र जैसे राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पासपोर्ट वोटर आईडी पहचान पत्र जैसे कोई भी डॉक्यूमेंट आप अपलोड करके गूगल ऐडसेंस अकाउंट के आईडेंटिटी वेरीफिकेशन को पूरा कर सकते हैं|
गूगल ऐडसेंस अकाउंट में ऐड्रेस वेरीफिकेशन क्या है?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट में एड्रेस वेरीफिकेशन के लिए गूगल हेड क्वार्टर द्वारा आपके इंटर किए गए पते पर एक कोड भेजा जाता है जो आपको साधारण डाक द्वारा रिसीव होता है इसको प्राप्त होने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है, प्राप्त हो जाने के बाद उस लेटर में आपको एक बैरी फिकेशन कोड मिलता है जिसे ऐडसेंस अकाउंट लॉगिन कर वह कोड डालकर वेरीफाई करना होता है, जब आप पहले से ही आवेदन किए हुए होते हैं उसके बाद लॉगिन करके ऐड्रेस वेरीफिकेशन में जाते हैं वहां आपको वह वेरिफिकेशन कोड पूछा जाता है जो डाक द्वारा भेजा गया था, अब वही कोड इंटर करके अपने वेरिफिकेशन को पूरा कर सकते हैं|
गूगल ऐडसेंस में ट्रीटी एग्रीमेंट क्या है?
गूगल ऐडसेंस मैं आपको जो रिवेन्यू मिलता है व्हाट डिपेंड करता है वहां की सरकार या जहां से आप जो कमाई कर रहे हैं वहां की सरकार कितना जीएसटी आपसे ले रही है एग्रीमेंट में आपको यह प्रमाणित करना रहेगा यह शपथ लेने रहेगा जिस देश की सरकार जितना जीएसटी लेना चाहे जो वहां का रेट चल रहा है जीएसटी का उस देश के हिसाब से जीएसटी लिया जाएगा|
गूगल ऐडसेंस में पैसा कब तक आता है?
गूगल ऐडसेंस में आपकी $100 पूरा होने के बाद महीने की 21 से 26 तारीख तक आपका पैसा आपके खाते में जमा हो जाता है वायर ट्रांसफर द्वारा अब यहां पर मैं आपको जानकारी बता दूं यदि आप चाहें तो यह पैसा जल्दी प्रोसेस करा सकते हैं वहां पर आपको यह का ऑप्शन मिलता है पेमेंट मैनेजमेंट में जिसमें आप जो भी डेट सैलरी कर देंगे आप कमिंग का उस समय उस दिन आपका पैसा आपका आपके खाते में जमा हो जाएगा|
वायर ट्रांसफर करने का चार्ज कितना होता है?
जब आपका पैसा विदेश से आता है आपके खाते में वायर ट्रांसफर द्वारा वहां आपको ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है अभी हाल ही में मेरा पेमेंट आया था जिसमें ₹300 प्लस जीएसटी 18 परसेंट का चार्ज मुझ से लिया गया था चार्ज बैंक की पॉलिसी के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है|
गूगल ऐडसेंस में कितनी वेबसाइट ऐड कर सकते हैं?
गूगल ऐडसेंस में आप जितना चाहे वेबसाइट लिंक कर सकते हैं सभी कार्य वीडियो सभी का वेबसाइट का जो पैसा है आपकी एक ही अकाउंट पर ऐड होगा|
गूगल ऐडसेंस में ब्लॉगर के लिए या फिर यूट्यूब के लिए अकाउंट बनाना पड़ेगा?
गूगल ऐडसेंस में एक बार सारी वेरीफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपको कोई और अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी गूगल ऐडसेंस में ही एक ही अकाउंट में ही अपने सारे वेबसाइट और सारे यूट्यूब चैनल लिंक कर सकते हैं जिससे आपका अकाउंट में पैसा जमा होता रहता है|
ऐडसेंस अकाउंट में ब्लॉगर का जो पेज होता है माय डैशबोर्ड होता है सभी वेबसाइट आपको एक डैशबोर्ड में दिखते हैं और यूट्यूब अकाउंट ऐड करने के बाद यूट्यूब के लिए एक अलग पेज जाता है ऐडसेंस फॉर युटुब अकाउंट ऊपर आपको देखने को मिल जाता है जब आपको अपने यूट्यूब का कमाई देखना हो आप उस लिंक पर क्लिक करके अपने यूट्यूब का माय डैशबोर्ड ओपन कर सकते हैं|
गूगल ऐडसेंस अकाउंट में आपका $100 पूरा होने के बाद भी पैसा नहीं आ रहा है?
गूगल ऐडसेंस यदि आपका पैसा आपके खाते में प्रोसेस नहीं हो रहा है सबसे पहले आपको अपना अकाउंट नंबर की जांच करना चाहिए उसके बाद आईएफसी कोड स्विफ्ट कोड वायर ट्रांसफर में उपयोग होने वाले सभी अनिवार्य ऑप्शन को चेक करना रहेगा वहां ऊपर आपको एक बेनिफिशियरी आईडी का ऑप्शन भी आता है वहां पर आप कोई पहचान पत्र अपना ऐड कर सकते हैं|
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी आपके समस्या बना हुआ है आपको मैनेज पेमेंट में आना रहेगा वहां पर आपको जीएसटी सर्विस का ऑप्शन मिलेगा जीएसटी सर्विस को पूरा याद जो है एग्रीमेंट को साइन करना रहेगा एक्टिविटी साइन करना रहेगा आपको जहां पर सारी टेंशन कंडीशन को फॉलो करना रहेगा
यहां आपको कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिनको आप सिलेक्ट करके उत्तर दे सकते हैं जैसी यदि आप इंडिया से हैं वहां पर आपको एग्रीमेंट में साइन करना रहेगा कि आपको जो जीएसटी लगेगा उस कंट्री से लगेगा जहां से आप रनिंग कर रहे हैं नॉर्मल में बता दूं आपको 30 पर्सेंट जीएसटी लगता है
जब आप जीएसटी थ्रेसोल्ड को पूरा कर लेते हैं उससे पहले आपको कोई जीएसटी नहीं लगता है लेकिन आपको यह ट्रीटी साइन करने के बाद ही आपका पैसा आपके खाते में जमा होने के लिए प्रोसेस होता है अन्यथा आपका पैसा होल्ड पर रहता है|
इसलिए यदि आपका पैसा पूरा होने के बाद भी प्रश्न नहीं हो रहा है खाते में जमा होने के लिए तो आपको सबसे पहले पूरी सेटिंग चेक करनी रहेगी जैसे कि अकाउंट नंबर जीएसटी सर्विस इन सब को चेक करके सबमिट कर दीजिए आपका पैसा जो भी आने वाला बंद साइकिल है 21 से 26 के बीच आपके खाते में जमा हो जाता है|
यदि आपने सारी कंप्लीट जानकारी दिया है अपने बैंक का स्विफ्ट कोड आईएफएससी कोड और अकाउंट नंबर सभी जानकारी प्रॉपर भरा है आपको बैंक तरफ से कोई दिक्कत नहीं होगी यदि आपने कोई जानकारी कम भरा है आपका पैसा यहां आ तो जाता है लेकिन आपके खाते में जमा नहीं होता
वहां आपको कोई आईडी कार्ड वेरीफाई करना होता है उसके बाद ही आपके खाते में जमा करने की प्रोसेस की जाती है बैंक द्वारा यहां पर अगर आपने प्रॉपर जानकारी भरा है आपका पैसा सीधा आपके खाते में जमा होता है जिसमें आपको कोई समस्या नहीं आती है |
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
लेख@अम्बिका _राही
No comments:
Post a Comment