सबसे पहले मैं आपको यह कंफर्म कर दूं एसएससी पेमेंट और ऑटो डेबिट दोनों डिफरेंट चीज है, ऑटो डेबिट एनएसएस द्वारा किया जाता है एन ए सी एच नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरेंस हाउस द्वारा ऑटो डेबिट किया जाता है जो आपका मिनिमम दो या टोटल अमाउंट जो भी आप सिलेक्ट करके एक्टिवेट करते हैं वह आपका जो गेट के दिन अपने आप आपके सेविंग खाते से कट जाता है,
इसमें आपको 1 दिन पहले ही सिंह खाते में पैसा रखना होता है जिससे ड्यू डेट के दिन अपने आप पैसा कट जाए।
एसएसपी पेमेंट क्या होता है? What is the SSP payment in banking?
एसएसपी पेमेंट का पूरा नाम सैलरी स्वट प्रोग्राम होता है
यह आपके खाते से MAD अमाउंट डेबिट करता है जब आपका ऑटो डेबिट फेल्ड हो जाता है या बाउंस होता है, जिससे आपका सिविल मेंटेन रहे और अकाउंट एक्टिव रहे।
No comments:
Post a Comment