प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Sunday, January 22, 2023

SSP Payment | How to deactivate SSP payment | SSP पेमेंट क्या है | SSP पेमेंट को कैसे बंद कर सकते है | Full Form of SSP payment | Credit Card SSP Payment

 SSP Payment | How to deactivate SSP payment | SSP पेमेंट क्या है | SSP पेमेंट को कैसे बंद कर सकते है | Full Form of SSP payment | Credit Card SSP Payment 


Article Key:

1. Credit Card Payment
2. Auto Debit Payment
3. Deactivate Auto Debit
4. Auto Debit Mandatory Creadit Card
5. SSP Payment
6. Activation Process of SSP Payment
7. Deactivation SSP Payment


1. What is Creadit Card Payment ? क्रेडिट कार्ड पेमेंट क्या है ?

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट वह अमाउंट है जो आपने अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च किया था, जो आप क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है, वह लोन के रूप में दिया गया एक अमाउंट होता है, जिसमे देय तिथि तक पेमेंट करने पर आपको कोई इंटरेस्ट चार्ज नहीं लगता है |

2. What is auto debit payment ? क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट पेमेंट क्या है ?

यदि आप यह फैसिलिटी को लेते है, तो आपके देय तिथि के दिन आपका टोटल अमाउंट अपने आप कट जाता है, 
आपके रजिस्टर सेविंग खाता से, बस आपको अपने सेविंग खाते में एक दिन पहले ही अपने स्टेटमेंट के टोटल अमाउंट देय मेंटेन कर देना होता है |

3. Auto Debit Mandatory Credite card ? ऑटो डेबिट अनिवार्य क्रेडिट कार्ड क्या है ?

जितने भी सिक्योर कार्ड होते है उनमें auto डेबिट अनिवार्य होता है, सिक्योर कार्ड का मतलब FD bassed कार्ड से है,
 और भी कुछ कार्ड सिलेक्टेड होते है जिनमें auto डेबिट अनिवार्य होता है |

4. Deactivation Process of Auto Debit Facility ? ऑटो डेबिट को कैसे बंद कर सकते है ?

ऑटो डेबिट बंद करने के कई तरीके हो सकते है, जैसे अगर मैं SBI कार्ड की बात करूँ तो, auto डेबिट को जहा से एक्टिव करते है वही से आपको डीएक्टिवेट भी करना होता है, इस कार्ड में यदि आपका auto डेबिट ऑफलाइन तरीके से एक्टिव है तो आपको वेबसाइट पर विजिट करना रहेगा फिर  फॉर्म सेंट्रल में जाकर auto डेबिट deactivation लैटर डाउनलोड कर के उसी पेज पर मेंशन एड्रेस पर आपको कोरिएर या फिर डाक द्वारा आपको भेजना होता है |

auto डेबिट अनिवार्य कार्ड पर auto डेबिट बंद नहीं होता है |

5. What is SSP Paymnet ? SSP पेमेंट क्या है ? 

SSP पेमेंट का पूरा नाम Salary Sweep Program होता है, इससे आपके देय डेट के चौथे दिन आपके सेविंग खाते से आपके क्रेडिट कार्ड में  मिनिमम अमाउंट देय जमा होता है, जिससे आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिव रहे | 

6. SSP पेमेंट कैसे एक्टिव होता है ? What is the Activation Process of SSP payment in banking ?

 यह तब एक्टिव होता है जब आपके आपके क्रेडिट कार्ड में तीन बार auto डेबिट बाउंस होता है, उसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड में एसएसपी पेमेंट एक्टिव हो जाता है |

7. Deactivation Process of SSP payment of Credit card? क्रेडिट कार्ड में SSP पेमेंट को कैसे बंद करें |

तीन बार आपका auto डेबिट बाउंस हो जाने पर एसएसपी पेमेंट एक्टिव हो जाता है, और यह एक बार एक्टिव हो गया फिर आप इसे कैंसिल नहीं कर सकते है |


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
लेख@अम्बिका_राही

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...