Paypal पेमेंट क्या है ? Paypal पेमेंट कैसे होता है विस्तार से समझाएं | Paypal पेमेंट प्राप्त करने का कितना चार्ज होता है? Paypal पेमेंट की लिमिट कितनी है ?
Paypal पेमेंट क्या है ? Paypal पेमेंट कैसे होता है विस्तार से समझाएं |
Paypal क्या है?
Paypal पेमेंट एक अमेरिकन इंटरनेशनल फाइनेंसियल और पेमेंट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है, इसमें आप पेमेंट रिसीव कर सकते हैं और विड्रोल भी कर सकते हैं |
Paypal पेमेंट प्राप्त करने का कितना चार्ज होता है?
Paypal पेमेंट रिसीव करने का कोई चार्ज नहीं होता, ना ही ऐसा विड्रोल करने का चार्ज होता है, Paypal मैं पेमेंट बहुत आसानी से आ जाता है आप अपने मोबाइल नंबर से या फिर ईमेल आईडी से पैसा प्राप्त कर सकते हैं, Paypal अकाउंट में आपको ऑटो विड्रोल का फीचर दिया जाता है, जैसे ही आपके खाते में पैसा आता है आपकेPaypal पेमेंट मैं रिसीव होता है वह अपने आप आपके सेविंग खाते में जमा हो जाता है|
Paypal पेमेंट कितना सुरक्षित है?
Paypal से आप पूरीतरह सुरक्षित है इसमें आपको टू स्टेप वेरीफिकेशन का भी ऑप्शन मिलता है, जो आपको और सिक्योरिटी प्रदान करता है|
Paypal पेमेंट पूरी तरह से सुरक्षित और आप इसमें सबसे बड़ी सुविधा आप अच्छा लगेगा, आप इसमें इंटरनेशनल पैसा रिसीव कर सकते हैं, लीजिए कि आपके पास ऑनलाइन अर्न डॉलर में होता है, इस कंडीशन में आप अपनाPaypal पेमेंट अकाउंट ऐड कर दीजिए आपका पेमेंट पहले आपके Paypal पेमेंट मैं आएगा उसके बाद यहां से ऑटो विड्रोल होकर आपके खाते में जमा हो जाएगा |
Paypal पेमेंट की लिमिट कितनी है ?
आप Paypal पेमेंट से सिंगल ट्रांजैक्शन 4000 यूएसडी या $4000 तक कर सकते हैं, यदि आपके पास पेपाल का वेरीफाइड अकाउंट है, फिर आपके लिए कोई लिमिट नहीं होती, आप $10000 से लेकर $60000 तक का पेमेंट एक बार में कर सकते हैं|
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
लेख@अम्बिका राही
No comments:
Post a Comment