k-Tag एक्सटेंशन क्या है? कीवर्ड एवरीव्हेयर एक्सटेंशन का यूज़ क्या है? ब्राउज़र में इसको हम किस प्रकार से ऐड कर सकते हैं? और से क्या लाभ होता है?
K Tag Extension क्या है?
K Tag एक्सटेंशन का पूरा नाम कीवर्ड एवरीव्हेयर है, यह एक्सटेंशन कीवर्ड एवरीव्हेयर डॉट कॉम द्वारा बनाया गया है,
इसका काम आपकी खोज में जो टैग यूज़ हुआ है उसको दिखाना है, और साथ ही आपको लोगों द्वारा खोजे गए Tag या keyword भी दिखाता है, और साथ ही आपको आपके काम को आसान करने के लिए किन-किन टैग कीवर्ड का यूज हो सकता है आपको सुझाव के रूप में दिखाता है |
यह बहुत अच्छी तरीके से आपके काम को आसान कर देता है,
कीवर्ड एवरीव्हेयर एक्सटेंशन किस प्रकार से हमें कीवर्ड दिखाता है?
यह तीन प्रकार से आपकी नतीजों को देखते हुए रिजल्ट दिखाता है,
1. आपने जो कांटेक्ट सर्च किया है या जो कीवर्ड सर्च किया है उस कांटेक्ट में क्या-क्या नहीं किया कि वर्ड यूज़ हुआ है, यह दिखाता है|
2. आपने जो कांटेक्ट सर्च किया है जो कीवर्ड सर्च किया है उससे संबंधित लोग इंटरनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं, यह दिखाता है|
3. यह आपको अपनी तरफ से सुझाव के रूम में बहुत से कीवर्ड दिखाता है जो आपके काम को बहुत आसान करती है|
कीवर्ड खोजने के लिए एक्सटेंशन को हम अपने ब्राउज़र में कैसे ऐड कर सकते हैं?
कीवर्ड एवरीव्हेयर इंसान को अपने ब्राउज़र में ऐड करने के लिए या जोड़ने के लिए अपने ब्राउज़र के स्टोर में जाना रहेगा वहां पर आपको सर्च में कीवर्ड एवरीव्हेयर सर्च करना रहेगा उसके बाद जो नतीजा आपके सामने आएगा कीवर्ड एवरीव्हेयर का एक्सटेंशन दिखेगा उसमें आपको ब्राउज़र में जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा तो जोड़े ऑप्शन पर क्लिक करके अपने ब्राउज़र में केवल एक्सटेंशन को ऐड कर सकते हैं|
अगर आप इस एक्सटेंशन को क्रोम में ऐड कर रहे हैं गूगल क्रोम ऐड कर रहे हैं तो आपको एक्सटेंशन एप्लीकेशन में जाकर इस एक्सटेंशन को इनेबल करना रहेगा यकीन करना रहेगा एक बार एक्सटेंशन इनेबल हो जाने के बाद आप कुछ भी सर्च करेंगे उससे मिलते-जुलते सभी कीवर्ड आपको दिखने लगेंगे|
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
लेख@अम्बिका राही
No comments:
Post a Comment