Best things to speedup you personal computer | How to adjust your visual effect on your computer | How to Enable maximum memory use | How to Enable maximum processor use
कंप्यूटर की स्पीड दुगना कैसे करे?
यदि आपका कंप्यूटर सिस्टम ज्यादा पावरफुल नहीं है फिर भी आप उसकी सेटिंग में कुछ बदलाव करके उसके स्पीड और कार्य करने की छमता को बढ़ा सकते है |
आप कंप्यूटर यूजर है तो आपको पता है, जब कंप्यूटर धीमा चल रहा हो तो कैसे फील होता है , इसलिए नीचे कुछ टिप्स या सेटिंग दे रहा हूँ जिससे आपके कंप्यूटर की स्पीड पहले से बेहतर हो जाएगी |
1. Adjust Visual Effect
इस सेटिंग का उपयोग करके आप अपने कंप्यूटर सिस्टम के visual इफ़ेक्ट और इमेज क्वालिटी को सेट कर सकते है, एक बार आपके सिस्टम की visual इफ़ेक्ट या इमेज क्वालिटी कम हो जाएगी तो, आप का RAM यूसेज कम हो जायेगा, जिससे आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाएगी |
Step: Control panel > performance information and tool > Adjust visual tool> Adjust for best performance >Apply
कंप्यूटर की स्टार्टअप टाइम स्पीड सेटिंग क्या है?
50% लोगों से भी ज्यादा लोगों को कंप्यूटर के स्टार्टअप स्पीड से समस्या होती है, यदि आपके भी कंप्यूटर को स्टार्ट या ऑन होने में समय लग रहा है तो करें ये सेटिंग्स
1. Number of Processor
हमारा कंप्यूटर सिस्टम स्टार्ट होने के लिए पुरे प्रोसेसर का उपयोग नहीं करता, इस सेटिंग से हम अपने कंप्यूटर की अधिकतम प्रोसेसर का उपयोग कर पाएंगे जिससे हमारा कंप्यूटर जल्दी स्टार्ट होगा |
2. Maximum Memory Use
इस सेटिंग से आप अपने मेमोरी या RAM का उपयोग अधिकतम पर सेट कर सकते है, जिससे आपके कंप्यूटर सिस्टम को गति मिलती है |
आप इसको निम्न तरह से सेट कर सकते है :
आप सबसे पहले सर्च में या रन में msconfig टाइप कीजिये उसके बाद निम्न इमेज को फोलो करें
इस सेटिंग को फोलो करने के बाद आप सिस्टम रीस्टार्ट कर लीजिये आपका कंप्यूटर अब दुगनी स्पीड के साथ परफॉर्म करेगा |
No comments:
Post a Comment