अब आय जाति निवास बनाए सिर्फ Rs.15 में 100% प्रमाणित, हर जगह चलेगा | सरकार द्वारा प्रमाणित
आपने कभी ना कभी आय जाति निवास जरूर बनवाया होगा, तो आपको मैं ऐसी सेवा के बारे में आज बताने वाला हूं जिसको जानने के बाद आपको सहज जन सेवा केंद्र या फिर सीएमएस सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,
आप खुद से ही अपना आय जाति निवास जैसे बहुत से सरकारी कागजात घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं, हंड्रेड परसेंट प्रमाणित, सहज जन सेवा केंद्र से बनाया गया डॉक्यूमेंट या खुद से बनाया गया डॉक्यूमेंट की वैल्यू समान रहेगी, इन दोनों में कोई फर्क नहीं रहेगा इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाला हूं |
E-Sathi या सिटिजन लॉग इन कैसे करे या इ-साथी की आईडी यूजर नाम और पासवर्ड कैसे बनाये ?
Step-1
आपको सबसे पहले e-district की वेबसाइट पर जाना रहेगा, या फिर नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक कर सकते हैं
https://edistrict.up.gov.in/
Step-2
आपको यहां पर सिटीजन लॉगिन पर क्लिक करना रहेगा सिटीजन लॉगिन को आप ई साथी लॉगइन भी कह सकते हैं
इसके बाद आपको यहां पर पंजीकृत करना रहेगा या रजिस्टर करना रहेगा,
आपको रजिस्टर नवीन पंजीकरण पर क्लिक करना रहेगा और अपनी यूजर आईडी बनानी रहेगी |
Step-3
इस पेज पर सबसे पहले आपको कोई यूजरनेम चुनना है, और उसके बाद वह यूजरनेम उपलब्ध है कि नहीं उपलब्धता की जांच करें बटन पर क्लिक करके चेक कर ले कि इस यूजरनेम से पहले कोई आईडी रजिस्टर तो नहीं है,
यदि रेजिस्टर रहेगी तो आपको दूसरा सेट करना रहेगा यदि रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको बताएगा यह user-id उपलब्ध है आप बना सकते हैं
इसके बाद आपको आवेदक का नाम, जन्मतिथि, लिंग, अपने घर का पता, पिन -कोड, अपने जिले का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, भरने के बाद दिया गया सुरक्षा कोड भरकर सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें,
इसके बाद आपका यूजर आईडी रजिस्टर हो जाएगा और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भी मिल जाएगा |
Step-4
इसके बाद आपको E-sathi के मुख्य मेनू में वापस आ जाना है, और यहां पर आपको यूजरनेम में आपने जो user-id सिलेक्ट किया था वह आपको भरना है,
और उसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर जो ओटीपी प्राप्त हुआ है वह डालना रहेगा फिर सुरक्षा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक कर दीजिए
Step-5
सबमिट करने के बाद आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए पूछा जाएगा, जिसमें आप से सबसे पहले ओटीपी डालना रहेगा,
बाद में आपको अपना एक नया पासवर्ड बनाना रहेगा दोबारा से आपको पासवर्ड वेरीफाई करके सुरक्षित करें बटन पर क्लिक कर दीजिए पासवर्ड चेंज हो जाएगा अब आपको जब भी लॉगइन करना है आईडी पासवर्ड और सुरक्षा कोड भरकर लॉगइन कर सकते हैं
आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, जो कुछ इस तरह दिखेगा
माय डैशबोर्ड में पहुंचने के बाद आपको बहुत सी फॉर्म दिखेंगे, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, आदि बहुत से सरकारी योजनावों के लिए आप आवेदन कर सकते है |
आप यहां से पटाखों के लिए लाइसेंस भी ले सकते हैं, बनाने का लाइसेंस, रखने का लाइसेंस, ट्रांसपोर्ट करने का लाइसेंस, बम बनाने का लाइसेंस, खरीदने और बेचने का लाइसेंस के लिए भी यहां से आवेदन कर सकते हैं,
इसके बाद आप खतौनी की नकल भी ले सकते हैं, कुटुंब रजिस्टर प्राप्त कर सकते हैं, शादी अनुदान के लिए भी यहां से आवेदन कर सकते हैं और भी बहुत सारे फॉर्म के लिए आप यहां से आवेदन कर सकते हैं सरकार द्वारा चल रहे राहत कार्य के लिए भी आवेदन कर सकते हैं
आपको कोई फॉर्म भरने से पहले मैं बताना चाहता हूं की आवेदन के कुछ जरूरी दस्तावेज या कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट आपको सुरक्षित अलग रख लेना है, अब जो भी फार्म अप्लाई करें उसके जरूरी अपलोड डॉक्यूमेंट पहले अपने कंप्यूटर सिस्टम में या मोबाइल डिस्क में रख ले उसके बाद आवेदन भरना शुरू करें,
मान लीजिए कि आपको आय जाति निवास में भरना है, तो इसमें आपको स्वप्रमाणित डॉक्यूमेंट लगता है, और एक एड्रेस प्रूफ आईडी कार्ड लगता है, और एक लेटेस्ट फोटोग्राफ लगता है तो यह तीनों डॉक्यूमेंट पहले कंप्यूटर में रख लीजिए |
उसके बाद आवेदन भरना शुरू कीजिए आवेदन पूरा भर लेने के बाद आप सुरक्षित पर क्लिक कर दीजिए, उसके बाद आपको भरा हुआ फार्म का Preview दिखने लगेगा आप इंश्योर कर लीजिए कि आपका भरा हुआ फार्म सही है,
और उसके बाद भुगतान पर क्लिक करके Rs. 15 का सरकारी पेमेंट कर दीजिए आप इसमें पेमेंट डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई ,क्यूआर, कोड किसी से भी कर सकते हैं पेमेंट कट जाने के बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक रजिस्टर हो गया है अप्लाई हो गया है की नोटिफिकेशन आ जाती है |
अप्लाई करने के बाद आपको कम से कम 3 से 4 वर्किंग डे, कभी-कभी 10 से 15 वर्किंग डे भी लग सकता है, का इन्तेजार करना रहेगा,
आपका यह फार्म आपके तहसील में तहसीलदार के पास जाता है. तहसीलदार क्षेत्र के लेखपाल के पास भेजता है लेखपाल इसको अप्रूव कर देता है, डॉक्यूमेंट चेक करके उसके बाद लेखपाल फिर से तहसीलदार को भेज देता है,
और डॉक्यूमेंट आपका प्रमाणित हो जाता है डॉक्यूमेंट आपका तैयार हो जाता है डॉक्यूमेंट तैयार होने के बाद निस्तारित आवेदन पत्र में जाना रहेगा और वहां से अपना डॉक्यूमेंट प्रिंट कर सकते हैं |
तो इस प्रकार आप कोई भी फार्म ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई कर सकते हैं इसमें आप अपना समय और अपना पैसा दोनों बचा सकते हैं
आपका डॉक्यूमेंट सही है कि नहीं इसका सत्यापन करने के लिए आपको e-district की वेबसाइट पर विजिट करना रहेगा वहां पर आपको प्रमाण पत्र सत्यापित करें का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप अपना कोई भी डॉक्यूमेंट या प्रमाण पत्र सत्यापित कर सकते हैं
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
No comments:
Post a Comment