प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Sunday, November 27, 2022

अब ऐसे लॉक होगा आपकी कंप्यूटर का फोल्डर, बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के यह सॉफ्टवेयर के | सीएमडी के द्वारा आप अपने फाइल को या फोल्डर को कैसे लॉक कर सकते हैं ? how to lock any folder in windows 7

 अब ऐसे लॉक होगा आपकी कंप्यूटर का फोल्डर,  बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के यह सॉफ्टवेयर के |  सीएमडी के द्वारा आप अपने फाइल को  या फोल्डर को कैसे लॉक कर सकते हैं ? how to lock any folder in windows 7.

How to lock any folder using CMD ?

 आपके कंप्यूटर सिस्टम में बहुत सी पर्सनल चीजें होती हैं,   जिस को सेफ रखने के लिए आपको प्राइवेसी की जरूरत पड़ती है आपने फोल्डर को लॉक करने की जरूरत पड़ती है,  इसलिए आज की आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं,   आप अपने फोल्डर को कैसे लॉक कर सकते हैं बिना किसी ऐप के |

 1- 

 सबसे पहले आप स्टार्ट में जाइए या फिर विंडो प्लस आर बटन प्रेस  करें वहां  आप सीएमडी लिख कर कर दीजिए



2-

  आपको जो भी फोल्डर लॉक करना है या फाइल लॉक करना है उस फाइल पर आप राइट क्लिक कीजिए प्रॉपर्टी में आ जाइए और वहां से आप की लोकेशन कॉपी कर लीजिए



3-  अब अपने कमांड   मैं आपको टाइप करना है

cacls (file location) /p everyone:n



 आपको फाइल लोकेशन के स्थान पर आपकी फाइल की लोकेशन को कॉपी कर दीजिए  उसके बाद इंटर कर दीजिए उसके बाद आप  से परमिशन मांगेगा यस या नो में,  वहां पर आप जो है  Y  लिखकर इंटर कर दीजिए आपका फाइल लॉक हो चुका है |






 How to Unlock the files?

 इसी प्रकार यदि आप अपने फाइल को अनलॉक करना चाहते हैं तो आपको दोबारा कमांड   मैं टाइप करना रहेगा


cacls (file location) /p everyone:f


 इस कमान को देने के बाद आपका फोल्डर है या फाइल दोबारा से अनलॉक हो जाएगा |


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!


www.poemgazalshayari.in

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...