अब घर बैठे बनाएं अपनी पासपोर्ट ? जाने पूरा प्रोसेस ? How to Apply Passport | Full information to passport apply | poemgazalshayari.in
अब घर बैठे बनाएं अपनी पासपोर्ट ? जाने पूरा प्रोसेस ?
पासपोर्ट क्या होता है?
पासपोर्ट आपका एक नागरिक पहचान पत्र होता है, जो यह प्रदर्शित करता है आप किस देश के मूल निवासी हैं या मूल नागरिक हैं |
पासपोर्ट अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है
पास का अर्थ होता है: किसी व्यक्ति या वस्तु का दूसरी तरफ निकलना|
पोर्ट का अर्थ होता है: द्वार या बंदरगाह |
क्या पासपोर्ट सबके लिए जरूरी है?
पासपोर्ट सबके लिए जरूरी है, जो अपने देश से किसी दूसरे देश में प्रवेश करना चाहते हैं |क्योंकि किसी दूसरे देश में प्रवेश करने के लिए नागरिकता की पहचान करानी होती है, और इसके लिए पासपोर्ट जरूरी होता है, आपके पास पासपोर्ट होना आवश्यक है |
पासपोर्ट बनने का स्टेप या चरण क्या है ?
पासपोर्ट बनने का 3 प्रोसेस होता है :
1: एप्लीकेशन प्रोसेस
2: फोटो कैपचरिंग एंड डाक्यूमेंट्स स्टेशन प्रोसेस
3: क्रिमिनल रिकॉर्ड वैलिडेशन
पासपोर्ट का एप्लीकेशन प्रोसेस क्या है?
इस प्रोसेस में आपको अपने देश के पासपोर्ट सर्विस की वेबसाइट पर जाना है रहता है, जैसे इंडिया में आपको passportindia.gov.in पर जाना रहेगा आपको पासपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना रहेगा |
पासपोर्ट का फोटो कैपचरिंग और डॉक्यूमेंट वैलिडेशन प्रोसेस क्या है?
जब आपका पासपोर्ट अप्लाई हो जाता है, तो आपको अपॉइंटमेंट बुक करना होता है, अपॉइंटमेंट के समय आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपस्थित होना होता है, फिर वहां पर आपकी फोटो साइन और आपके सारे डॉक्यूमेंट को वैलिडेट किया जाता है, फिर आपको भी रिसिप्ट दे दिया जाता है, जिसको लेकर आप घर चले आते हैं |
पासपोर्ट में क्रिमिनल रिपोर्ट वैलिडेशन क्या है?
फोटो कैप्चरिंग डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के बाद, क्षेत्र के थाना कोतवाली में आपकी क्रिमिनल रिकॉर्ड को चेक करने के लिए आप का डिटेल भेज दिया जाता है, आपके थाने से फोन जाता है कि आपको वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट आया है, तो वहां जाकर आपको सिग्नेचर करना होता है, तो वहां पर आपका यदि कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है तो क्लीनचिट देकर आपकी वेरिफिकेशन को पासपोर्ट को भेज दिया जाता है, पासपोर्ट रिकॉर्ड चेक होने के बाद एक हफ्ते में आपका आपके घर पर आ जाता है ना डाक द्वारा |
पासपोर्ट अप्लाई करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं ? Supporting document to apply Passport?
1 : आईडेंटिटी प्रूफ
2: ऐड्रेस प्रूफ
3: फोटोग्राफ
4: एजुकेशन डीटेल्स
5: इमरजेंसी कांटेक्ट
6: आपकी पहचान के दो गवाह |
आईडेंटिटी प्रूफ क्या है ? What is Identity Proof ?
जिस भी आईडी कार्ड से आपकी पहचान हो, या वह आईडी जिसमें आपके नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, फोटो लगी हो वह आईडेंटिटी प्रूफ होता है, आइडेंटिटी प्रूफ को फोटो आईडेंटिटी कार्ड( फोटो पहचान पत्र) भी कहते हैं |
आइडेंटिटी प्रूफ में कौन- कौन से डॉक्यूमेंट आते है ?
इसमें आपका-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक
और भी डाक्यूमेंट्स है जो आईडेंटिटी प्रूफ में आते हैं |
एड्रेस प्रूफ क्या होता है? What is address proof?
एड्रेस प्रूफ में वह डॉक्यूमेंट आता है जिसमें आपके नाम के साथ आपका रेजिडेंस एड्रेस लिखा होता है , वह एड्रेस प्रूफ कहलाता है |
एड्रेस प्रूफ में आपका
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
-निवास प्रमाण पत्र
- नरेगा कार्ड
और भी कुछ जिसमें आपका एड्रेस लिखा है और वह किसी authorized द्वारा प्रमाणित है, तो वह आपका एड्रेस का काम करेगा |
क्या पासपोर्ट अप्लाई करने में फोटो लगती है?
पासपोर्ट अप्लाई करने में आपको पासपोर्ट साइज फोटो लगती है, डॉक्यूमेंट वैलिडेशन में खुद से फोटो खींचते हैं, जब आपका पुलिस वेरिफिकेशन होता है वहां आपको पासपोर्ट साइज फोटो लगती है | इसलिए पासपोर्ट ऑफिस जाने से पहले या पुलिस वेरिफिकेशन में पहले आप अपने पास अपनी फोटोग्राफ्स जरूर रखें |
क्या पासपोर्ट बनाने के लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी है?
पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए या बनाने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है, लेकिन किसी देश में काम करने के लिए या जाने के लिए आपको कम से कम 10 पास होना पड़ेगा, 10th की परीक्षा पूर्ण होने के पश्चात ही, आप किसी अन्य देश से पैसे कमा सकते हैं या जा सकते हैं, आपका 10 पास होना कंपलसरी है |
यह जरूरी भी था पैसे कमाने की लालच में कुछ ऐसे लोग भी अपने देश से बाहर चले जाते थे, जिनको बाहर कैसे रहा जाता है जब वापस कैसे आया जाता है, इसका भी उन्हें कोई तरीका नहीं होता था, वहां फंस जाते थे और घर वापस आने के लिए भीख मांगते थे, टेंथ पास के योग्यता कंपलसरी करने के बाद अभी यह समस्या दूर हो गई है |
इमरजेंसी कांटेक्ट क्या है? क्या पासपोर्ट में इमरजेंसी कांटेक्ट देना जरूरी है?
इमरजेंसी कांटेक्ट वह कांटेक्ट होता है जो आपके विपरीत परिस्थिति या इमरजेंसी पर कॉल करने पर तुरंत आपके मदद के लिए तैयार रहते हैं, वह इमरजेंसी कांटेक्ट कहलाता है | इमरजेंसी नंबर पर हमेशा ऐसे लोगों का ही नंबर देना चाहिए|
क्या पासपोर्ट अप्लाई करने में गवाह लगते हैं?
हां पासपोर्ट अप्लाई करने में आपको दो गवाह लगते हैं, गवाह का मोबाइल नंबर और एड्रेस आवेदन में भरना होता है?
पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें स्टेप बाय स्टेप गाइड ? Passport Application Process Step By-Step-Guide?
पासपोर्ट अप्लाई करने के तीन प्रोसेस होते हैं
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
- लॉगइन प्रोसेस या अप्लाई प्रोसेस
- अप्वाइंटमेंट प्रोसेस
पासपोर्ट का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है? Registration process Of Passport Apply?
सबसे पहले आपको passportindia.gov.in पर जाना है, वहां पर आपको रजिस्टर पर क्लिक कर कर अपना आईडी और पासवर्ड जनरेट कर लेना है |
पासपोर्ट का लॉगइन प्रोसेस या अप्लाई प्रोसेस क्या है ?
रजिस्ट्रेशन में जो आपने आईडी पासवर्ड बनाया था, एक्जिस्टिंग यूजर आईडी पर क्लिक करके आपको वही आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है, लॉगइन होने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलते हैं आपसे पूछा जाता है कि आप किस प्रकार का पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते हैं जिसमें आता है -
- फ्रेश पासपोर्ट या नॉरमल पासपोर्ट
- तत्काल पासपोर्ट या इमरजेंसी पासपोर्ट
फ्रेश पासपोर्ट या नॉरमल पासपोर्ट क्या है?
इस पासपोर्ट में आपको सामान्य समय लगता है, इसका प्रोसेस लगभग 15 दिन में कंप्लीट होता है, और उसका प्रोसेसिंग फी नार्मल होता है |
तत्काल पासपोर्ट या इमरजेंसी पासपोर्ट क्या है ?
दोनों पासपोर्ट एक जैसे ही होते हैं इमरजेंसी पासपोर्ट का प्रोसेस जो है जल्दी होता है, क्योंकि इसका चार्ज आपसे ज्यादा लिया जाता है इमरजेंसी पासपोर्ट लगभग 5 दिन के अंदर आपको बनकर तैयार मिल जाता है |
फ्रेश पासपोर्ट या तत्काल पासपोर्ट सिलेक्ट करने के बाद फिर आपसे सारी डिटेल जैसे गवाह बाकी सारी डिटेल्स भर के लगभग 7 या 8 स्टेप पर आपका आवेदन कंप्लीट हो जाता है उसके बाद आप फॉर्म को प्रीव्यू करके उसके सारे डिटेल को चेक कर लीजिए कि भरा हुआ वेदन सही है कि नहीं, उसके बाद उस फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दीजिए |
पासपोर्ट अप्लाई करने का क्या चार्ज होता है ?
पासपोर्ट ऑफिस 36 और 60 पेज के लिए अलग-अलग चार्ज करता है, आप 18 साल के ऊपर हैं और आप नॉरमल पासपोर्ट अप्लाई कर रहे हैं तो आप 36 पेज के लिए अप्लाई करेंगे तो रुपये 1500 लगेंगे, और यदि 60 पेज के लिए अप्लाई करेंगे रुपये 2000 लगेंगे |
और यह तत्काल पासपोर्ट एमरजैंसी पासपोर्ट में अप्लाई करते हैं और 18 साल की ऊपर है, तो आपको 36 पेज के लिए रूपये 3500 लगते हैं, और 60 पृष्ठ के लिए रूपये 4000 आपको देने होते हैं|
इसमें आज की डेट का बता रहा हूं, यदि आप 18 साल से कम है तो आप का चार्ज कम लगता है |
आपको अपने पासवर्ड का फीस जमा कर देना है रसीद आपको प्रिंट आउट निकाल लेना है |
पासपोर्ट का अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें ? पासपोर्ट का अप्वाइंटमेंट प्रोसेस क्या है? How to book passport appointment?
आवेदन कंप्लीट होने के बाद, अगला स्टेज होता है जिसमें आपको अपॉइंटमेंट बुक करना होता है जिस दिन आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाना चाहते हैं उस दिन का आप जो है अपॉइंटमेंट बुक कर लीजिए और इस प्रकार आपका अप्लाई का प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है |
सभी डॉक्यूमेंट का प्रिंट आउट निकाल लीजिएगा अप्लाई का और अपने डॉक्यूमेंट का उसके बाद आपको पासपोर्ट केंद्र पर विजिट करना रहेगा जहां का आपने आप अपॉइंटमेंट बुक किया है डॉक्यूमेंट वैलिडेशन प्रोसेस और पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद लगभग 3 से 5 वर्किंग डे में आपको पासपोर्ट मिल जाता है |
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
No comments:
Post a Comment