प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Monday, November 28, 2022

Cmd या command क्या है ? कमांड की पूरी जानकारी बताइए ? Command (CMD) full information | computer cmd tips | What is Basic CMD | CMD for beginner

Cmd या command क्या है ? कमांड की पूरी जानकारी बताइए ? Command (CMD) full information | computer cmd tips |  What is Basic CMD | CMD for beginner

कमांड किसे कहते है ? What is CMD?

कमांड को हम आदेश देना या फिर निर्देश देना कह सकते है, क्योकि हमारा कंप्यूटर सिस्टम सुचनावो या निर्देश का पालन करता है, इस लिए हमें कंप्यूटर से काम लेने के लिए कंप्यूटर की भाषा में आदेश देना होता है, जिसे कंप्यूटर की भाषा में कमांड या CMD कहते है |

कमांड कितने प्रकार के होते है ? Types of CMD?

कमांड के कार्य के आधार पर हम इसको दो भागो में विभाजित कर सकते है,  

1. External Command 

2. Internal Command

बाहरी कमांड या External Command क्या है ?

एक्सटर्नल कमांड वह कमांड  होता है, जिसको रन करने या उपयोग करने में oprating system या फिर hardware में कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ता | उसे हम एक्सटर्नल कमांड कहते है |

उदाहरण के लिए जैसे : फ़ाइल बनाना, मिटाना, गाना सुनना, और भी इस प्रकार का बहुत कुछ काम हो सकता है |

Internal Command या आन्तरिक कमांड क्या है?

आतंरिक कमांड वह कमांड होता है जिससे oprating system  या फिर हमारा हार्डवेयर dammage हो सकता है  या उसको नुकसान हो सकता है  |

जैसे : पार्टीशन करना, डिस्क रिपेयर करना, और भी बहुत कुछ सामिल है |

कुछ एक्सटर्नल कमांड और उसके उपयोग की व्याख्या कीजिये ?

  1. Cls command
  2. Cd.. command 
  3. Md command 
  4. Cd command
  5. Rd command
  6. Start command
  7. Dir command
  8. Copy con command
  9. Color Command
  10. Date Command
  11. Time Command
  12. Type Command
  13. Tree Command 
CLS कमांड क्या है? और इसका उपयोग किसके लिए किया जाता है?


इस कमांड का उपयोग हम अपने कमांड पैनल की स्क्रीन को साफ करने के लिए किया जाता है |

CD.. का उपयोग किसके लिए किया जाता जाता है ?
इसका पूरा नाम Create Diractory होता है और (..) का अर्थ वापस आना होता है, इसलिए cd.. कमांड का उपयोग किसी भी फोल्डर से वापस आने के लिए किया जाता है |

MD कमांड क्या है ? इसका उपयोग कहा होता है ?
MD कमांड को make Directory कमांड कहते है, इस कमांड का उपयोग अपने कोपुटर फाइल में फोल्डर बनाने के लिए करते है |

मान लीजिये आपको कोई राही नाम का फोल्डर बनाना है, तो आपको MD Rahee उसके बाद इंटर कर दीजिये राही नाम का फोल्डर बंद गया है|

RD  कमांड क्या है? और इसका उपयोग किसके लिए होता है ?
RD कमांड का पूरा नाम  Remove Directory होता है, जिसका अर्थ होता है फोल्डर जो हटाना या मिटाना, इसलिए इस कमांड के प्रयोग से हम किसी भी फोल्डर को डिलीट कर सकते है|

मान लीजिये आपने जो राही नाम से फाइल बनाई थी उसको आप हटाना चाहते है तो इसके लिए आपको 
RD Rahee टाइप करके इंटर करना रहेगा फाइल हट जाएगी |

Start Command क्या  है ? और इसके उपयोग की व्याख्या कीजिये ?
स्टार्ट कमांड को हम रन कमांड या फिर exicute कमांड कहते है, क्योकि इस कमान से हम किसी भी फाइल को प्ले या फिर रन करा सकते है |

मान लीजिये आपके पास कोई rahee.mp4 नाम से फाइल है, तो इस फाइल को प्ले करने के लिए आपको सिर्फ अपने कमांड में Start rahee.mp4 Enter के बाद यह विडियो प्ले हो जाएगी |

DIR Command का क्या Use है?
Dir कमांड यह बहुत हे महत्व पूर्ण कमांड है जो की आप जिस डायरेक्टरी में है उसमे उपस्थित सभी डायरेक्टरी या फिर फाइल को दिखता है |

Copy Con Command क्या है इसका उपयोग कहाँ होता है ?
इस कमांड का उपयोग टेक्स्ट फाइल क्रिएट करने या बनाने के लिए किया जाता है |

मान लीजिये आपको राही नाम से कोई टेक्स्ट फाइल्स बनानी है तो आपको  copy con Rahee.txt उसके बाद इंटर फिर आपको जो लिखना है वो लिखिए उसके बाद CTRL + Z दबाना रहेगा फिर इंटर आपकी फाइल सेव हो गयी है |

COLOR कमांड का क्या उपयोग है?
color कमांड से हम कमांड पैनल का रंग बदल सकते है |

Date Command का क्या उपयोग है ?
Date कमांड से हम अपने कंप्यूटर सिस्टम में सेट दिनांक को देख सकते  है |

Time Command का क्या उपयोग है ?
Time कमांड से हम अपने कंप्यूटर से सेट समय को देख सकते है|

Type Command क्या है और इसका क्या उपयोग है ?
टाइप कमांड के द्वारा किसी भी फाइल के अन्दर क्या लिखा है हम देख सकते है |

उदाहरण के लिए मान लीजिये आपका फाइल rahee.text नाम से है अगर आपको देखना है की उस फाइल के अन्दर क्या लिखा है तो सिर्फ आपको कमांड में type rahee.text इंटर करना रहेगा फाइल के अन्दर क्या लिखा है वो आपको दिख जायेगा |

Tree Command क्या है? tree कमांड का क्या उपयोग है ?
tree Command जैसे नाम से ही पता चल रहा है, किसी की फोल्डर के अन्दर कितने फोल्डर है उसको जानने के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता है जिसको यह एक tree के रूप में दिखता है | 

मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
लेख @ अम्बिका "राही"

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...