आप किस प्रकार की रचना को प्रकाशित कर सकते है? किसी भी रचना के मुख्य बिंदु क्या है ?
हम किस प्रकार की रचना प्रकाशित कर सकते है यह एक बड़ा सवाल है, तो इसके लिए सबसे पहले यह निश्चय करे की हम जो रचना करने जा रहे है वह रचना, रचना ग्रामर से मेल खता है या नहीं, उसके बाद निम्न कुछ बातो को ध्यान में रखकर आप रचना को किसी भी अख़बार में या कहीं इन्टरनेट पर ब्लोग्स पर प्रकाशित कर सकते है
1. रचना में त्रुटियां कम से कम हों।
रचना लिखने के बाद आप यह जरुर देख ले की आप की रचना में कोई त्रुटी तो नहीं है |
2. शब्द विन्यास सटीक हो।
आपकी रचना में शब्द चुनाव सटीक या सीधा अर्थ बताने वाला हो |
3. मानवीय गरिमा का ध्यान रखें।
यह जरुर निश्चय कर लें की आपकी रचना से किसी की भावनाओ को ठेस न पहुचे|
4. व्यक्तिगत आलोचनाओं से बचें।
5. आपकी कविता किसी भी राजनैतिक विचारधारा का प्रतिनिधित्व न करे।
6. भाषा संयमित हों, किसी प्रकार की विवादित टिप्पणी न हो।
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
No comments:
Post a Comment