प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, March 20, 2021

Hamnava | Shayari | Love Shayari | Romantic Shayari

Hamnava | Shayari | Love Shayari | Romantic Shayari 


छाँव जुल्फों की, ज़रा देर, हमनवा दे दे !

थका हारा हूँ, अपने दामन की हवा दे दे !!


तुझको मालूम है कि मेरा इलाज है क्या,

देर ना कर, इस बीमार को, दवा दे दे !


दम सा घुटता है मेरा, जाता हूँ जहाँ,

दिल को अच्छी सी, आबोहवा दे दे !


मैंने चाहा है, सज़ा जो भी दे ख़ता की इस,

कोई शिकवा नहीं, जो तुझको हो रवा दे दे !


कितने गम दे दिए , “कमल” के दिल को,

दिल है एक, कम, मुझको तो सवा दे दे !


हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!


www.poemgazalshayari.in

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...