प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, January 9, 2021

सोहनलाल द्विवेदी का जीवन परिचय | Sohanlal Dwivedi Biography

 सोहनलाल द्विवेदी  | Sohanlal Dwivedi Biography



सोहन लाल द्विवेदी का जन्म 22 फरवरी 1906 को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ग्राम सिजौली तहसील बिन्दकी में  हुआ, आप ने हिंदी में एम० ए० तथा संस्कृत का भी अध्धयन किया,  हिन्दी के  बहुचर्चित  और सुप्रसिद्ध कवि हैं।

स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए देश-भक्ति व ऊर्जा से भरी हुई  आपकी रचना "युगावतार " को बहुत पसंद किया गया  और आपको इतनी उर्जा पूर्ण रचना के किये  राष्ट्रकवि की उपाधि से सम्मानित किया गया ।


आप महात्मा गांधी से अत्यधिक प्रभावित थे और उनके बचपन पर आपने कविता भी लिखी |


१९३७ में आपने दैनिक पत्र "अधिकार " का संपादन किया और कुछ वर्षों तक आपने अवैतनिक रूप से बाल पत्रिका 'बाल-सखा' का संपादन भी किया । पूरी दुनिया के बाल साहित्य के आप महान रचयिता |

हजारी प्रसाद द्विवेदी काशी  हिन्दू विश्वविद्यालय में आपके सहपाठी थे और वे आपकी बहुत प्रशंसा करते थे |  

साहित्यिक कृतियां:

आपने सबसे ज्यादा बाल साहित्य की  रचना की । उनमें प्रमुख हैं- 'बांसुरी', 'झरना', 'बिगुल', 'बच्चों के बापू, 'चेतना', 'दूध बताशा, 'बाल भारती, 'शिशु भारती', 'नेहरू चाचा' 'सुजाता', 'प्रभाती' आदि ।


द्विवेदी जी का साहित्य वर्तमान और अतीत के प्रति गौरव और देश के प्रति देशभक्ति को समर्पित है ।


1969 में भारत सरकार ने आपको पद्मश्री उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया।


1 मार्च 1988 को राष्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी इस जहाँ से विदा ले लिए ।

मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!


www.poemgazalshayari.in

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...