मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय | Biography of Mathilishran Gupt in Hindi
राष्ट्रकवि मथिली शरण गुप्त का जन्म ३ अगस्त १९८६ को उत्तर प्रदेश, झाँसी के चिरगांव में हुआ था,
आपके पिता का नाम सेठ रामचरण कनकने और माता का नाम काशी बाई था, और आप अपने माता पिता की तीसरी संतान थे, आप खड़ी बोली के श्रेष्ठतम कवी माने जाते है |
चाहने वाले आपको " दद्दा " के नाम से पुकारते थे, बचपन में आपकी रूचि खेल कूद में ज्यादा होने के कारण आपकी पढाई अधूरी रह गयी, घर पर ही आपने हिंदी, बंगला और संस्कृत साहित्य का अध्ययन किया,
आपकी पहली रचना " सरस्वती " मासिक पत्रिका " रंग में भंग" और बाद में "जयंद्रथ वध" प्रकाशित हुई, उसके बाद "साकेत" रचकर आपने इतिहास बना डाला |
प्रसिद्ध बंगाली काव्यग्रंथ " ब्रजांगना " का हिंदी रूपांतरण भी आपने ही क्या था |
१९१२ और १९१३ में भारत भारती प्रकाशित होने के बाद आप का नाम जगत में बेसुमार हो गया |
आपने छोटे भाई के मृत्यु के पश्चात आपको बेहद दुःख हुआ, जिससे 12 दिसम्बर १९६४ को हार्ट अटैक से आपकी मृत्यु हो गयी |
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
No comments:
Post a Comment