कभी था नाज़ ज़माने को अपने हिन्द पै भी
पर अब उरूज वो इल्मो कमालो फ़न में नहीं ।
रगों में ख़ून वही दिल वही जिगर है वही
वही ज़बाँ है मगर वो असर सख़ुन में नहीं ।
वही है बज़्म वही शम्-अ है वही फ़ानूस
फ़िदाय बज़्म वो परवाने अंजुमन में नहीं ।
वही हवा वही कोयल वही पपीहा है
वही चमन है पर वो बाग़बाँ चमन में नहीं ।
ग़ुरूरों जहल ने हिन्दोस्ताँ को लूट लिया
बजुज़ निफ़ाक़ के अब ख़ाक भी वतन में नहीं ।
बृज नारायण चकबस्त - brij naaraayan chakabast
No comments:
Post a Comment