कितना मजा आए यदि हम भी शटल यान पा जाएँ।
अंतरिक्ष पर जाकर अपनी
दुनिया एक बसाएँ।
धमा-चौकड़ी,
कूड़ा-फाँदी,
वहाँ मौज-मस्ती हो।
चाकलेट पेड़ों से तोड़े
आइसक्रीम सस्ती हो।
कितना मजा आए
जब मम्मी-पापा
ढूँढ़ न पाएँ।
होमवर्क की चिंता से भी
हम बच्चे बच जाएँ।
सारे दोस्त
वहाँ पर मिलकर
छेड़े नया तराना।
घर के लिए रोएगा छोटू
इसको मत ले जाना।
- उषा यादव- Usha Yadav
#www.poemgazalshayari.in
||Poem|Gazal|Shaayari|Hindi Kavita|Shayari|Love||
No comments:
Post a Comment