काला कोट पहनकर अपना,
आए मिस्टर भालू जी।
मीठा शहद उड़ाकर भी हैं,
ये पूरे झगड़ालू जी।
डमरू जब बजता है डम-डम,
हो जाते यह चालू जी।
बच्चे सभी बजाते ताली,
नाच दिखाएँ भालू जी।
रामू के घर आज बने हैं,
गरमागरम कचालू जी।
न्योता देता है वह तुमको
पहुँच जाइए भालू जी।
- उषा यादव- Usha Yadav
#www.poemgazalshayari.in
||Poem|Gazal|Shaayari|Hindi Kavita|Shayari|Love||
Please Subscribe to our youtube channel
https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng
No comments:
Post a Comment