छप्पर-छप्पर लगे सुलगने, आगबबूला दोपहरी।
लपटी-कपटी राजपाट के मौसम-सी अन्धी-बहरी।
भोरहरे तक चिरई-चुनमुन चिर्रा-चिर्री, चीं-चीं-चीं...
याकि चुनाव चिन-चिन चटके गुर्रा-गुर्री, हीं-हीं-हीं...
साँसें लगीं खींचने फिर से कनबतियाँ गहरी-गहरी।
पत्ता-पत्ता तपे, छाँव के भी तलवे छाले-छाले,
कौन पसीना पोंछे, मन किससे सारा दुख कह डाले,
टस-से-मस का नाम न ले जो विपदा चौखट पर ठहरी।
थके-थके सीवान, मूर्च्छित फ़सलों का दाना-दाना,
उकड़ूँ-उकड़ूँ खेत, मेढ़ तक खलिहानों को दें ताना,
ताने पड़े मसहरी अपनी मच्छर-मच्छर सब शहरी।
जाड़ा सूरज-सूरज उनकी, बर्फ़-बर्फ़ गर्मियाँ रहें,
अपनी चादर चिन्दी-चिन्दी, 'इँहा' रहें या 'उहाँ' रहें,
भाँग पिलाकर लोकतन्त्र को टुन्न हुए बम-बम लहरी।
- जयप्रकाश त्रिपाठी- Jayprakash Tripathi
#www.poemgazalshayari.in
||Poem|Gazal|Shaayari|Hindi Kavita|Shayari|Love||
No comments:
Post a Comment