चंदा चमके आसमान पर,
फूल डाल पर महके।
गौरइया-सी नन्ही बिटिया,
घर के आँगन चहके।
जब बाहर से आएँ पापा,
वह पूछे-‘क्या लाए?
झोले में जो कुछ आया हो,
फौरन हाथ बढ़ाये।
लड्डू बरफी, गरम इमरती,
रसगुल्लों पर लपके।
कुतर-कुतर कर खाए बिस्कुट
सबको फौरन गपके।
लेकिन हों नमकीन समोसे
तो बिटिया घबराए।
ललचाकर ज्यों मुँह में डाले
झट ‘सी-सी’ कर जाए।
- उषा यादव- Usha Yadav
#www.poemgazalshayari.in
||Poem|Gazal|Shaayari|Hindi Kavita|Shayari|Love||
Please Subscribe to our youtube channel
https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng/videos?view_as=subscriber
No comments:
Post a Comment