चंदा चमके आसमान पर,
मुझसे कहता, चमको।
सूरज भी कहता है हँसकर,
दमको, दमको, दमको।
फूल सभी चुपके से कहते,
महको, महको, महको।
चिड़ियाँ कहतीं चीं-चीं करके,
चहको,चहको, चहको।
बादल कहते दानी बनकर,
खूब ज़ोर से बरसो।
बूँदें कहती छम-छम करके,
नाचो, गाओ, हरसो।
मेरे मन को भाए लेकिन,
तितली बनकर उड़ना।
हैं गुलाब जैसे जो बच्चे,
उनसे सबसे जुड़ना।
उड़ते-उड़ते-उड़ते-उड़ते,
परी लोक तक जाना।
फिर परियों के बच्चों को भी,
अपने यहाँ बुलाना।
- उषा यादव- Usha Yadav
#www.poemgazalshayari.in
||Poem|Gazal|Shaayari|Hindi Kavita|Shayari|Love||
Please Subscribe to our youtube channel
https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng
No comments:
Post a Comment