अब तो दुश्मन भी यार लगता है।
दोस्त परवरदिगार लगता है।
बात कहने की हो या सुनने की,
इतना क्यों ऐतबार लगता है।
देखना, ख़ुद को देखना भी क्या,
आईना आर-पार लगता है।
अपनी फाकाकशी पे हँसता है,
वह बड़ा ज़ोरदार लगता है।
वक़्त ने इतना दे दिया उसको,
जैसे हर दिन उधार लगता है।
चाहे ओढ़े-बिछाए जितना भी
हर कोई तार-तार लगता है।
भूख में, पत्थरों की बारिश में,
आसमाँ हरसिंगार लगता है।
- जयप्रकाश त्रिपाठी- Jayprakash Tripathi
#www.poemgazalshayari.in
||Poem|Gazal|Shaayari|Hindi Kavita|Shayari|Love||
No comments:
Post a Comment