प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, May 30, 2020

नींद और नींद के उस पार - neend aur neend ke us paar -- अनुराधा महापात्र - Anuradha Mahapatra #www.poemgazalshayari.in

नींद और नींद के उस पार
वह अग्निगुफ़ा सुलग रही है।
मैं नीहारिका के प्रवाह में
छलाँग लगाना चाहती हूँ,
प्रलय-सुर के शीर्ष पर
केवल अपमान और मृत्यु के चक्रवात उठते हैं।
सोचती हूँ कि शायद
मुक्ति का तूफ़ान आ रहा है
सोचती हूँ मस्तक के चूल्हे से
ब्रह्मकमल और ऊर्ध्वगामी आकाश का आभास
उतर रहे हैं समतल की ओर।
मैं केवल उसकी अग्निशोक शिल्पमय
असीम आँखों के बारे में सोचती हूँ
और वह वृक्ष जड़ें ऊपर करके उड़ता रहता है।
इस धरती पर स्पन्दित
कलियों की ख़ुशबू
प्रलय के वेग से माथे के भीतर तक उतर जाती है।
और दीवार वाले रास्तों पर
सन्तान की मृत्यु की तसवीर दिखाई देती है
उसके हृदय के झुलसे हुए नीलमणी फूल
उड़ते दिखाई देते हैं,
लगातार उड़ रही है पृथ्वी
उसकी अनन्त रक्तवर्णी कविता
आन्ना अख़्मातवा की बेकबुल उँगली का
आहुतिविस्मय!



 - अनुराधा महापात्र - Anuradha Mahapatra
#www.poemgazalshayari.in

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...