वन-वन में फागुन लगा, भाई रे !
पात पात फूल फूल डाल डाल
देता दिखाई रे !!
अंग रंग से रंग गया आकाश गान गान निखिल उदास ।
चल चंचल पल्लव दल मन मर्मर संग ।
हेरी ये अवनी के रंग ।
करते (हैं) नभ का तप भंग ।।
क्षण-क्षण में कम्पित है मौन ।
आई हँसी उसकी ये आई रे ।
वन-वन में दौड़ी बतास ।
फूलों से मिलने को कुंजों के पास ।।
सुर उसका पड़ता सुनाई रे !!
रवीन्द्रनाथ ठाकुर - Rabindranath Thakur,
रवीन्द्रनाथ टैगोर - Rabindranath tagore,
#poemgazalshayari.in
No comments:
Post a Comment