मैंने कहा--
डूब चांद।
रात को सिहरने दे
कुइँयों को मरने दे।
आक्षितिज तन फ़ैल जाने दे।
पर तम
थमा और मुझी में जम गया।
मैंने कहा--
उठ री लजीली भोर-रश्मि, सोई
दुनिया में तुझे कोई
देखे मत, मेरे भीतर समा जा तू
चुपके से मेरी यह हिमाहत
नलिनी खिला जा तू।
वो प्रगल्भा मानमयी
बावली-सी उठ सारी दुनिया में फैल गई।
sachchidanand hiranand vatsyayan "agay"- सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन "अज्ञेय"
#Poem Gazal Shayari
#Poem_Gazal_Shayari
No comments:
Post a Comment