प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Tuesday, September 3, 2019

दयार-ए-दिल की रात में चिराग़ सा जला गया - dayaar-e-dil kee raat mein chiraag sa jala gaya - - नासिर काज़मी- Nasir Kazmi

दयार-ए-दिल की रात में चिराग़ सा जला गया 
मिला नहीं तो क्या हुआ वो शक़्ल तो दिखा गया

जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिये 
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया 

ये सुबह की सफ़ेदियाँ ये दोपहर की ज़र्दियाँ 
अब आईने में देख़ता हूँ मैं कहाँ चला गया 

पुकारती हैं फ़ुर्सतें कहाँ गई वो सोहबतें 
ज़मीं निगल गई उन्हें या आसमान खा गया 

वो दोस्ती तो ख़ैर अब नसीब-ए-दुश्मनाँ हुई 
वो छोटी-छोटी रंजिशों का लुत्फ़ भी चला गया 

ये किस ख़ुशी की रेत पर ग़मों को नींद आ गई 
वो लहर किस तरफ़ गई ये मैं कहाँ समा गया 

गये दिनों की लाश पर पड़े रहोगे कब तलक 
उठो अमलकशो उठो कि आफ़ताब सर पे आ गया 

- नासिर काज़मी- Nasir Kazmi


No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...