प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Thursday, August 8, 2019

ये सोचता हूँ चराग़ों का एहतिमाम करूँ - ye sochata hoon charaagon ka ehatimaam karoon - -Mahshar afridi - महशर आफ़रीदी

ये सोचता हूँ चराग़ों का एहतिमाम करूँ 

हवा को भूक लगी है कुछ इंतिज़ाम करूँ 

हर एक साँस रगड़ खा रही है सीने में 

और आप कहते हैं आहों पे और काम करूँ 

अभी तो दिल की क़यादत में पाँव निकले हैं 

तलाश-ए-इश्क़ रुके तो कहीं क़याम करूँ 

ख़ता-मुआफ़ मगर इतना बे-अदब भी नहीं 

बग़ैर दिल की इजाज़त तुम्हें सलाम करूँ 

फ़क़ीर-ए-इश्क़ हूँ कश्कोल-ए-दिल में हसरत है 

गदागरी का महासिल भी तेरे नाम करूँ 

मिरे जुनून को सेहरा ही झेल सकता है 

कहीं जो शहर में निकलूँ तो क़त्ल-ए-आम करूँ 

-Mahshar afridi - महशर आफ़रीदी

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...