प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Wednesday, July 31, 2019

ये चन्द रोज़ का हुस्न ओ शबाब धोका है - ye chand roz ka husn o shabaab dhoka hai - - आदिल रशीद- aadil rasheed


ये चन्द रोज़ का हुस्न ओ शबाब धोका है 
सदाबहार हैं कांटे गुलाब धोका है 

मिटी न याद तेरी बल्कि और बढती गई
शराब पी के ये जाना शराब धोका है 

तुम अपने अश्क छुपाओ न यूँ दम ए रुखसत 
उसूल ए इश्क में तो ये जनाब धोका है 

ये बात कडवी है लेकिन यही तजुर्बा है 
हो जिस का नाम वफ़ा वो किताब धोका है 

तमाम उम्र का वादा मैं तुम से कैसे करूँ 
ये ज़िन्दगी भी तो मिस्ल ए हुबाब धोका है 

पड़े जो ग़म तो वही मयकदे में आये रशीद 
जो कहते फिरते थे सब से "शराब" धोका है  

- आदिल रशीद- aadil rasheed

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...