प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Wednesday, July 31, 2019

उसे तो कोई अकरब काटता है - use to koee akarab kaatata hai -- आदिल रशीद- aadil rasheed


उसे तो कोई अकरब काटता है 
कुल्हाड़ा पेड़ को कब काटता है 

जुदा जो गोश्त[2] को नाख़ुन से कर दे
वो मसलक[3] हो के मशरब[4] काटता है 

बहकने का नहीं इमकान[5] कोई 
अकीदा[6] सारे करतब काटता है 

कही जाती नहीं हैं जो ज़ुबाँ[7] से 
उन्ही बातों का मतलब काटता है 

वो काटेगा नहीं है खौफ़ इसका 
सितम ये है के बेढब काटता है 

तू होता साथ तो कुछ बात होती 
अकेला हूँ तो मनसब[8] काटता है 

जहाँ तरजीह[9] देते हैं वफ़ा को 
ज़माने को वो मकतब[10] काटता है 

उसे तुम ख़ून भी अपना पिला दो 
मिले मौक़ा तो अकरब[11] काटता है 

ये माना साँप है ज़हरीला बेहद 
मगर वो जब दबे तब काटता है 

अलिफ़,बे० ते० सिखाई जिस को आदिल 
मेरी बातों को वो अब काटता है

- आदिल रशीद- aadil rasheed

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...