प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Sunday, July 28, 2019

तुम्हें अब इस से ज़ियादा सज़ा नहीं दूँगा - tumhen ab is se ziyaada saza nahin doonga- लियाक़त जाफ़री - liyaaqat jaafaree

तुम्हें अब इस से ज़ियादा सज़ा नहीं दूँगा 

दुआएँ दूँगा मगर बद-दुआ' नहीं दूँगा 

तिरी तरफ़ से लड़ूँगा मैं तेरी हर इक जंग 

रहूँगा साथ मगर हौसला नहीं दूँगा 

तिरी ज़बान पे मौक़ूफ़ मेरे हाथ का लम्स 

निवाला दूँगा मगर ज़ाइक़ा नहीं दूँगा 

मैं पहले बोसे से ना-आश्ना रखूँगा तुम्हें 

फिर इस के बा'द तुम्हें दूसरा नहीं दूँगा 

फिर एक बार गुज़र जाओ मेरे ऊपर से 

मैं इस के बा'द तुम्हें रास्ता नहीं दूँगा 

कि तू तलाश करे और मैं तुझ को मिल जाऊँ 

मैं तेरी आँख को इतनी सज़ा नहीं दूँगा 

भगाए रक्खूँगा अपनी अदालतों में तुम्हें 

तमाम उम्र तुम्हें फ़ैसला नहीं दूँगा 

मैं उस के साथ हूँ जो उठ के फिर खड़ा हो जाए 

मैं तेरे शहर को अब ज़लज़ला नहीं दूँगा 

तिरी अना के लिए सिर्फ़ ये सज़ा है बहुत 

तू जा रहा है तो तुझ को सदा नहीं दूँगा 

कि अब की बार 'लियाक़त' हुआ हुआ सो हुआ 

मैं उस के हाथ में अब आइना नहीं दूँगा 

- लियाक़त जाफ़री - liyaaqat jaafaree

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...