प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, July 13, 2019

तेरे वादे की तेरे प्यार की मोहताज नहीं - tere vaade kee tere pyaar kee mohataaj nahin - Dr. Rahat “ Indauri” - डॉ० राहत “इन्दौरी”

तेरे वादे की तेरे प्यार की मोहताज नहीं 
ये कहानी किसी किरदार की मोहताज नहीं(१)

खाली कशकोल पे इतराई हुई फिरती है 
ये फकीरी किसी दस्तार की मोहताज नहीं(२)

लोग होठों पे सजाये हुए फिरते हैं मुझे 
मेरी शोहरत किसी अखबार की मोहताज नहीं(३) 

इसे तूफ़ान ही किनारे से लगा सकता है 
मेरी कश्ती किसी पतवार की मोहताज नहीं(४) 

मैंने मुल्कों की तरह लोगों के दिल जीते हैं 
ये हुकूमत किसी तलवार की मोहताज नहीं(५)

Dr. Rahat “ Indauri” - डॉ०  राहत “इन्दौरी”   

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...