निर्जन की नीरव डाली का मैं फूल !
कल अधरों में
मुस्कान लिए आया था,
मन में अगणित
अरमान लिए आया था,
पर आज झर गया
खिलने से पहले ही,
साथी हैं बस
तन से लिपटे दो शूल !
निर्जन की नीरव डाली का मैं फूल !
Gopaldas "Neeraj" - गोपालदास "नीरज"
No comments:
Post a Comment