मज़हबी मज़दूर सब बैठे हैं इनको काम दो ,
इसी शहर में एक पुरानी सी इमारत और है ।
2
हम ईंट-ईंट को दौलत से लाल कर देते,
अगर ज़मीर की चिड़िया हलाल कर देते ।
3
दिल ऎसा कि सीधे किए जूते भी बड़ों के
जिद ऎसी कि ख़ुद ताज उठा कर नहीं पहना ।
4
चमक यूँ ही नहीं आती है ख़ुद्दारी के चेहरे पर
अना को हमने दो-दो वक़्त का फाका कराया है।
5
मुनव्वर माँ के सामने कभी खुलकर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती ।
6
बरबाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सबसे कह रही है कि बेटा मज़े में है ।
7
एक निवाले के लिए मैंने जिसे मार दिया,
वह परिन्दा भी कई दिन का भूखा निकला ।
-मुनव्वर राना - munavvar raana
No comments:
Post a Comment