प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, July 13, 2019

किसका नारा, कैसा कौल, अल्लाह बोल - kisaka naara, kaisa kaul, allaah bol - Dr. Rahat “ Indauri” - डॉ० राहत “इन्दौरी”

किसका नारा, कैसा कौल, अल्लाह बोल 
अभी बदलता है माहौल, अल्लाह बोल 

कैसे साथी, कैसे यार, सब मक्कार 
सबकी नीयत डांवाडोल, अल्लाह बोल 

जैसा गाहक, वैसा माल, देकर ताल 
कागज़ में अंगारे तोल, अल्लाह बोल 

हर पत्थर के सामने रख दे आइना 
नोच ले हर चेहरे का खोल, अल्लाह बोल 

दलालों से नाता तोड़, सबको छोड़ 
भेज कमीनो पर लाहौल, अल्लाह बोल 

इंसानों से इंसानों तक एक सदा 
क्या ततारी, क्या मंगोल, अल्लाह बोल 

शाख-ए-सहर पे महके फूल अज़ानों के 
फ़ेंक रजाई, आंखें खोल, अल्लाह बोल

Dr. Rahat “ Indauri” - डॉ०  राहत “इन्दौरी”   

No comments:

Post a Comment

विंडोज आउटलुक के लाभ और नुकसान | विंडोज कंप्यूटर में मल्टी ईमेल सेटअप

 विंडोज आउटलुक के लाभ और नुकसान | विंडोज कंप्यूटर में मल्टी ईमेल सेटअप विंडोज आउटलुक के लाभ और नुकसान विंडोज आउटलुक के लाभ माइक्रोसॉफ्ट इकोस...