प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, July 13, 2019

काली रातों को भी रंगीन कहा है मैंने - kaalee raaton ko bhee rangeen kaha hai mainne - Dr. Rahat “ Indauri” - डॉ० राहत “इन्दौरी”

काली रातों को भी रंगीन कहा है मैंने
तेरी हर बात पे आमीन कहा है मैंने

तेरी दस्तार पे तन्कीद की हिम्मत तो नहीं
अपनी पापोश को कालीन कहा है मैंने

मस्लेहत कहिये इसे या के सियासत कहिये
चील-कौओं को भी शाहीन कहा है मैंने

ज़ायके बारहा आँखों में मज़ा देते हैं
बाज़ चेहरों को भी नमकीन कहा है मैंने

तूने फ़न की नहीं शिजरे की हिमायत की है
तेरे ऐजाज़ को तौहीन कहा है मैंने

Dr. Rahat “ Indauri” - डॉ०  राहत “इन्दौरी”   

No comments:

Post a Comment

विंडोज आउटलुक के लाभ और नुकसान | विंडोज कंप्यूटर में मल्टी ईमेल सेटअप

 विंडोज आउटलुक के लाभ और नुकसान | विंडोज कंप्यूटर में मल्टी ईमेल सेटअप विंडोज आउटलुक के लाभ और नुकसान विंडोज आउटलुक के लाभ माइक्रोसॉफ्ट इकोस...