प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Friday, July 12, 2019

हवा खुद अब के हवा के खिलाफ है - hava khud ab ke hava ke khilaaph hai : Dr. Rahat Indauri डॉ० राहत इन्दौरी

हवा खुद अब के हवा के खिलाफ हैजानी दिए जलाओ के मैदान साफ़ हैजानी  हमे चमकती हुई सर्दियों का खौफ नहीं हमारे पास पुराना लिहाफ हैजानी  वफ़ा का नाम यहाँ हो चूका बहुत बदनाम मैं बेवफा हूँ मुझे ऐतराफ हैजानी  है अपने रिश्तों की बुनियाद जिन शरायत पर वहीँ से तेरा मेरा इख्तिलाफ हैजानी  वो मेरी पीठ में खंज़र उतार सकता है के जंग में तो सभी कुछ मुआफ हैजानी  मैं जाहिलों में भी लहजा बदल नहीं सकता मेरी असास यही शीन-काफ हैजानी 
डॉ० राहत इन्दौरी 

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...